मेरठ: जिले में कोरोना पॉजिटिव दूसरे मरीज की देर रात मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई. मरने वाले व्यक्ति की उम्र 57 वर्ष थी. बताया गया कि वह एक जमाती के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुआ था. मेरठ जिले में दूसरी मौत से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है.
जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति की मौत हुई वह जली कोठी एरिया के अहमदनगर का रहने वाला था. उसकी मौत के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने कोरोना मरीज की मौत होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति जमाती के संपर्क में आया था. पांच दिन पहले उसे मेडिकल अस्पताल में परिजनों ने तबियत खराब होने पर भर्ती कराया था. दो दिन पहले जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसका इलाज शुरू कर दिया गया था. उसके परिवार के पांच अन्य लोगों को भी गुरूवार की सुबह ही क्वारंटाइन कर दिया गया था.
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव जिस व्यक्ति की मौत हुई वह पहले से ही फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित था. उसका पिछले छह महीने से इलाज चल रहा था.
इसे भी पढ़ें:-हम दवाओं के निर्यात में व्यस्त, पाकिस्तान कर रहा सिर्फ आतंक का निर्यात : सेना प्रमुख
अहमदनगर एरिया को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है. पूरे इलाके को सील कर यहां के सभी रास्तों पर बैरियर लगा दिये गए हैं.
-रविंद्र सिंह,थाना प्रभारी,देहली गेट