मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां वाहन चोर की तलाश में सोतीगंज पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम के साथ भीड़ ने मारपीट कर दी. किसी तरह से पुलिस टीम ने गलियों में घुसकर जान बचाई. इसके बाद बिना किसी आरोपी को हिरासत में लिए टीम दिल्ली रवाना हो गई. सदर थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम सोतीगंज में एक युवक को वाहन चोरी का आरोप में गिरफ्तार कर रही थी. भीड़ ने उसे छुड़ा लिया. दिल्ली पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है.
बताया गया कि दो दिन पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम लालकुर्ती घोसी मोहल्ले से वाहन चोर लालू को गिरफ्तार कर अपने साथ लाई थी. शनिवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम वाहन चोर लालू को अपने साथ लेकर आबूलेन स्थित केले वाली कोठी पहुंची. वहां से पुलिस ने सागर नामक युवक को पकड़ा. इसके बाद दोनों युवकों को लेकर शनिवार शाम करीब 5 बजे सोतीगंज में वाहन चोर मोहसिन के घर पहुंची. मोहसिन के घर पर न मिलने पर टीम मन्नू कबाड़ी के घर पहुंची. मन्नू कबाड़ी भी पुलिस के हाथ नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने सोतीगंज में टायरों की दुकान करने वाले सलमान को दबोच लिया. उसे वाहन चोर बताकर गाड़ी में डाल दिया. इस दौरान सलमान ने शोर मचाया तो काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए. भीड़ ने दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम का घेराव कर दिया. टीम के साथ मारपीट कर दी और सलमान को छुड़ा लिया. जहां दिल्ली पुलिस टीम ने किसी तरह भागकर जान बचाई. वहीं, दिल्ली पुलिस बिना किसी कार्रवाई दिल्ली रवाना हो गई.
मामले में मेरठ एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि एक साल पहले दिल्ली से बुलेट चोरी हुई थी. दिल्ली पुलिस इसी बुलेट की तलाश में मेरठ आई थी. जहां उन्होंने बुलेट चोरी के आरोप में सोतीगंज से एक कबाड़ी को पकड़ा था. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो उसे छोड़कर दिल्ली पुलिस वापस लौट गई.
इसे भी पढे़ं- लखनऊ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल-सेल ने आमिर जावेद के घर पर मारा छापा, पूछताछ जारी