ETV Bharat / state

संगीत सोम ने आजम खां को बताया 420 और भूमाफिया - sardhana assembly

सरधना विधानसभा से बीजेपी के विधायक संगीत सोम ने शनिवार को कांवड़ियों का हाल-चाल जाना. वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आजम खां को गुंडा, 420 और भूमाफिया बताया.

संगीत सोम
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 8:44 PM IST

मेरठ: जिले के सरधना विधानसभा से बीजेपी के विधायक संगीत सोम शनिवार को कांवड़ियों का हाल-चाल लेने पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सपा सांसद आजम खां पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजम खां जब से पैदा हुए तब से विवादित बयान दे रहे हैं. आजम खां भू-माफिया हैं, गुंडे हैं और 420 भी हैं.

संगीत सोम ने आजम खां पर साधा निशाना.


जानिए संगीत सोम ने क्या कहा

  • संगीत सोम ने कहा कि आजम खां हर काम विवादित करते हैं.
  • आजम खां भू-माफिया, गुंडे और 420 हैं.
  • हिंदुस्तान में इस बात को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि आप किसी बहन-बेटी पर गलत नजर डालें.
  • आजम खां ये समझ ले कि ये यूपी में अखिलेश सरकार नहीं भाजपा सरकार है.
  • उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी सदस्यता निरस्त कर जेल भेजा जाएंगा.

संगीत सोम आज बुलेट पर सवार होकर कांवड़ मार्ग पर निकले थे और यहां लगे शिविरों में उन्होंने शिवभक्तों का हाल जाना. साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.

मेरठ: जिले के सरधना विधानसभा से बीजेपी के विधायक संगीत सोम शनिवार को कांवड़ियों का हाल-चाल लेने पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सपा सांसद आजम खां पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजम खां जब से पैदा हुए तब से विवादित बयान दे रहे हैं. आजम खां भू-माफिया हैं, गुंडे हैं और 420 भी हैं.

संगीत सोम ने आजम खां पर साधा निशाना.


जानिए संगीत सोम ने क्या कहा

  • संगीत सोम ने कहा कि आजम खां हर काम विवादित करते हैं.
  • आजम खां भू-माफिया, गुंडे और 420 हैं.
  • हिंदुस्तान में इस बात को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि आप किसी बहन-बेटी पर गलत नजर डालें.
  • आजम खां ये समझ ले कि ये यूपी में अखिलेश सरकार नहीं भाजपा सरकार है.
  • उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी सदस्यता निरस्त कर जेल भेजा जाएंगा.

संगीत सोम आज बुलेट पर सवार होकर कांवड़ मार्ग पर निकले थे और यहां लगे शिविरों में उन्होंने शिवभक्तों का हाल जाना. साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.

Intro:मेरठ ब्रेकिंग


कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे बीजेपी विधायक संगीत सोम

कांवड़ियों का जाना हाल-चाल

बुलेट पर सवार दिखे संगीत सोम

आजम खान को लेकर दिया विवादित बयान

कहां आजम जब से पैदा हुए तब से दे रहे विवादित बयान

कहां जल्दी आजम खान की सदस्यता होगी समाप्त

 आजम को जाना होगा जेल

मेरठ के दौराला क्षेत्र में दिया यह बयान


Body:

भाजपा विधायक संगीत सोम ने सदन में आज़म खां द्वारा की गई अश्लील टिपण्णी पर कहा कि आजम खां पैदाईशी विवादित हैं, वो हर काम विवादित करते हैं , संगीत सोम ने कहा कि आज़म खां भूमाफिया, गुंडे और 420 हैं । संगीत सोम यहीं नही रुके उन्होंने कहा कि महिलाओ और बहन बेटियों पर कोई भी इस तरह से गलत नियत से नज़र नही गढ़ाए रख सकता हैं आज़म खां ये समझ लेवें कि ये यूपी में अखिलेश सरकार नही भाजपा सरकार है , और जल्द ही उनकी सदस्यता निरस्त कर जेल भेजे जाएंगे ।

दरअसल, संगीत सोम आज बुलेट पर सवार होकर कावड़ मार्ग पर निकले थे और यहां लगे कावड़ शिविरों में उन्होंने शिवभक्तों का हाल जाना साथ ही व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया । इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए वो अंजाम खाँ पर बरसे ।


बाइट-संगीत सोम , भाजपा विधायक, मेरठ सरधना


पारस गोयल मेरठ
9412785769





Conclusion:आज़म खां का पैदाईशी विवादित इंसान हैं, वो भूमाफिया, गुंडे और 420 हैं, भाजपा विधायक संगीत सोम का बयान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.