मेरठ: सोशल मीडिया पर एक सपा नेता के पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मतदान के बाद का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में कुछ लोग सपा नेता की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पीड़ित सपा नेता ने चार लोगों को नामजद करते हुए 50 से 60 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. फिलहाल मेडिकल थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मतदान के दौरान मेरठ दक्षिण से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदिल चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ शाम को बूथ चेक करने को निकले हुए थे. इसी दौरान मेडिकल थाना क्षेत्र के के. ब्लॉक में एक स्कूल में बनाए गए पोलिंग सेंटर में सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक भाजपा के मौजूद कार्यकर्ताओ ने वहां आपत्ति दर्ज कराई. इसी मसले को लेकर दोनों पार्टियों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों पार्टियों के बीच मारपीट शुरू हो गई.
सपा नेता विपिन मनोटिया का कहना है कि वो भी प्रत्याशी के साथ थे. इस मौके पर वहां हंगामा बढ़ गया. विपिन मनोटियाल ने आगे बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वहां पहले नारेबाजी की और बाद में हाथापाई भी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: हिजाब मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन
इस बीच सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी किसी तरह मौका देखकर भाग खड़े हुए, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विपिन मनोटिया को दबोच लिया. विपिन मनोटिया का कहना है कि उनके साथ करीब 50 से 60 लोगों ने मारपीट की और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर मारा. इस दौरान कुछ लोगों ने पूरे मामले का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं पुलिस ने किसी तरह मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने की कोशिश भी की.
बताते चलें कि आज इस मामले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने क्षेत्र के सपाइयों के साथ मिलकर इस घटना की निंदा की और साथ ही बिजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट व गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से कठोर कार्रवाई की मांग की. फिलहाल मेडिकल थाना पुलिस ने सपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें 4 नामदर्ज 50 से 60 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप