मेरठः जिले में सोमवार देर रात बदमाशों ने किसान के परिवार को बंधक बनाकर घर में डकैती डाली. थाना मुंडाली क्षेत्र के नंगलामल में स्थित घर में घुसे बदमाशों ने किसान और उसके परिवार की महिलाओं को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे पैसे और जेवरात लूट लिए. पीड़ित परिवार के अनुसार बदमाशों ने करीब 6 लाख का सामान (robbery in meerut) लूट लिया. सूचना मिलते ही थाना मुंडाली पुलिस और सीओ किठौर मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की.
स्थानीय लोगों के अनुसार नंगलामल के रहने वाले बाबू खां पुत्र माशूक खां अली किसान हैं. वह सोमवार रात में अपने परिवार के साथ सोए हुए थे. रात करीब 3 बजे दीवार फांद कर 4 हथियारबंद बदमाश पहुंचे. बदमाशों ने तमंचे और लोहे के सरिए तान दिए. इसी बीच 7 और 8 बदमाश और भी आ धमके. बदमाशों ने पूरे परिवार को एक कमरे में बंधक बना लिया. इस दौरान परिवार की एक महिला रेशमा ने मोबाइल फोन उठाया तो एक बदमाश ने महिला पर तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी दी और मोबाइल छीन लिया. पूरा परिवार भी इस घटना से सहम गया.
बदमाशों ने 2 लाख रुपये नगद, 250 ग्राम चांदी और 8 तोले सोना लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी पर एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे. वहीं, एसएससी मेरठ ने घटना के खुलासे के लिए दो टीमें लगाई है. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी ली. पुलिस मान रही है कि बदमाशों ने पूरी रेकी के बाद इस घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ेंः ASP Crime के स्टेनो के घर चोरों का धावा, 60 लाख के जेवर समेत पिस्टल की मैगजीन ले गए