मेरठ: जिले में सपा नेता और बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी सरवन चौधरी के घर पर बदमाशों ने मंगलवार सुबह धावा बोल दिया. वो बंदूक की नोक पर घर से लगभग 10 लाख की नकदी, 10 तोला सोना चांदी लेकर फरार हो गया. डकैती के दौरान बदमाशों ने गन पॉइंट पर परिवार के साथ मारपीट भी की. इसमें व्यापारी का बेटा घायल हो गया. घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया. फॉरेंसिक टीम के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के हाथों कुछ अहम सुराग लगे हैं. इस वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा.
दरअसल, सपा नेता सरवन चौधरी का कहना है कि वह सुबह 5:00 बजे गाय को चारा देने के लिए उठे थे. जैसे ही वह बाहर निकले तो हथियारों से लैस नकाबपोश 7 बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया. इस दौरान बेटे से हार्ट अटैक का बहाना कर कमरे का दरवाजा खुलवाया गया. जब तक वह कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाशों ने हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बना लिया. जब बेटे ने लूटपाट का विरोध किया, तो बदमाशों ने पिस्टल से बेटे के चेहरे पर वार करके उसे घायल कर दिया.
इसे भी पढ़े-लखनऊ में डकैती की योजना बनाने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
इसके बाद बदमाशों ने अलमारी का ताला खुलवाकर उसमें रखी नकदी, सोना और चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के हाथ इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. इसमें बदमाश भी नजर आ रहे हैं. लेकिन, अभी तक पुलिस बदमाशों की पहचान नहीं कर पाई है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले की जांच जारी है. लेकिन, सवाल यह है 24 घंटे चलने वाली सड़क पर आखिर इतनी बड़ी वारदात कैसे हो जाती है. न तो गंगानगर में पुलिस की रात की गश्त दिखती है और न ही दिन की मुस्तैदी. इस घटना से पुलिस सवालों के घेरे में है. फिलहाल, डकैती की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़े-सिंगर फरमानी नाज का भाई डकैती के आरोप में गिरफ्तार, पिता और जीजा की तलाश