मथुरा: जनपद सुरीर थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, महिला के दो बच्चे घायल हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में मरने वाली महिला अपनी दो बच्चियों के साथ नोएडा से आगरा घूमने आ रही थी.
जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स में तैनात अधिकारी की पत्नी और दो बच्ची कार से नोएडा से आगरा घूमने आ रही थी. सुरीर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन 80 पर दिल्ली में एयर फोर्स वारंट जूनियर पद पर तैनात देवी प्रसाद की पत्नी किशलाया अपनी बच्चियों को टॉयलेट कराने के लिए रुकी. तभी तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया. महिला अंडरपास के नीचे आकर गिर गई. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सड़क हादसे में दो बच्चियों को भी चोटें आई है.
इसे भी पढ़े-Road Accident in Amroha: भाजपा नेत्री की कार में टक्कर मारकर ट्रक चालक फरार, मौत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. कार दुर्घटना में महिला की मौत हो गई है और दो बच्चियों घायल है, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना महिला के परिजनों को दे दी गई है. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़े-Accident In Prayagraj : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती