मेरठः अधिवक्ता मुकेश शर्मा हत्याकांड मामले को लेकर वकीलों ने एसएसपी कार्यालय और डीएम कार्यालय का घेराव किया. वकीलों के हंगामे से पुलिस प्रशासन में हड़कंप का माहौल नजर आया. हालांकि इस मामले में पुलिस ने पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और अब फरार चल रहे दो आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दस हजार का इनाम घोषित किया है.
इस मामले में अभी तक चार गिरफ्तारी हो चुकी है और दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इन फरार अभियुक्तों पर पुलिस ने 10000 का इनाम घोषित कर दिया है.
पढ़ेंः-दीपावली के मद्देनजर कई जिलों में मिठाई की दुकानों पर खाद्य विभाग की छापेमारी
थाना मेडिकल क्षेत्र के कमालपुर इलाके में अधिवक्ता मुकेश शर्मा की हत्या हुई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी उनका भतीजा है. उनके भतीजे से पूछताछ में उसने काफी बातें बताई है. चार लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. फरार चल रहे दो आरोपियों पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
-अजय साहनी, एसएसपी