ETV Bharat / state

मेरठ का लाल: अनंतनाग में शहीद हुए मेजर केतन शर्मा, मार गिराए दो आतंकी

अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में मेरठ के लाल मेजर केतन शर्मा शहीद हो गये. शहीद मेजर केतन शर्मा कंकरखेड़ा थाना इलाके के श्रद्धा पुरी सेक्टर के रहने वाले थे. शहादत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अनंतनाग में मेजर केतन शर्मा हुए शहीद.
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 12:16 AM IST

मेरठ : अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में मेरठ के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गये. शहीद मेजर केतन शर्मा कंकरखेड़ा थाना इलाके के श्रद्धा पुरी सेक्टर के रहने वाले थे. शहादत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अनंतनाग में मेजर केतन शर्मा हुए शहीद.

आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के अनंतनाग में एक मकान के अंदर तीन आतंकवादी घुस गए थे. मेजर केतन शर्मा अपनी टीम के साथ आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देने पहुंचे. इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.

आतंकियों से लोहा लेते वक्त हुए शहीद

केतन शर्मा और उनकी टीम ने मकान में घुसे दो आतंकवादियों को मौके पर ही मार गिराया. एक आंतकवादी मौके से भागने लगा. मेजर केतन शर्मा और उनकी टीम ने भाग रहे आतंकी पर फायरिंग की. इस दौरान आतंकी की तरफ से की गयी फायरिंग में मेजर केतन शर्मा और उनके दो साथियों को गोली लगी. मेजर केतन शर्मा मौके पर ही शहीद हो गये. बाद में मेजर केतन शर्मा की टीम ने तीसरे आतंकी को भी मार गिराया.

मेजर केतन शर्मा के शहादत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया. 6 साल पहले केतन शर्मा की शादी हुई थी. एक हफ्ते पहले ही छुट्टी खत्म कर मेजर केतन शर्मा ड्यूटी पर लौटे थे. मेजर केतन शर्मा 2012 में लेफ्टिनेंट बने थे और फिर उसके बाद मेजर.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिवार में एक छोटी बहन भी है, जिसकी शादी दिल्ली में हुई है. मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे शहीद मेजर शर्मा का पार्थिव शव उनके आवास पर पहुंचेगा. पत्नी ईरा और 4 साल की बेटी कायरा दिल्ली में हैं. शहीद मेजर के पिता रवींद्र शर्मा और मां उषा शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद मेजर के परिजनों को सांत्वना देने सेना के अधिकारी और कैंट इलाके के विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल भी घर पर पहुंचे.

मेरठ : अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में मेरठ के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गये. शहीद मेजर केतन शर्मा कंकरखेड़ा थाना इलाके के श्रद्धा पुरी सेक्टर के रहने वाले थे. शहादत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अनंतनाग में मेजर केतन शर्मा हुए शहीद.

आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के अनंतनाग में एक मकान के अंदर तीन आतंकवादी घुस गए थे. मेजर केतन शर्मा अपनी टीम के साथ आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देने पहुंचे. इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.

आतंकियों से लोहा लेते वक्त हुए शहीद

केतन शर्मा और उनकी टीम ने मकान में घुसे दो आतंकवादियों को मौके पर ही मार गिराया. एक आंतकवादी मौके से भागने लगा. मेजर केतन शर्मा और उनकी टीम ने भाग रहे आतंकी पर फायरिंग की. इस दौरान आतंकी की तरफ से की गयी फायरिंग में मेजर केतन शर्मा और उनके दो साथियों को गोली लगी. मेजर केतन शर्मा मौके पर ही शहीद हो गये. बाद में मेजर केतन शर्मा की टीम ने तीसरे आतंकी को भी मार गिराया.

मेजर केतन शर्मा के शहादत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया. 6 साल पहले केतन शर्मा की शादी हुई थी. एक हफ्ते पहले ही छुट्टी खत्म कर मेजर केतन शर्मा ड्यूटी पर लौटे थे. मेजर केतन शर्मा 2012 में लेफ्टिनेंट बने थे और फिर उसके बाद मेजर.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिवार में एक छोटी बहन भी है, जिसकी शादी दिल्ली में हुई है. मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे शहीद मेजर शर्मा का पार्थिव शव उनके आवास पर पहुंचेगा. पत्नी ईरा और 4 साल की बेटी कायरा दिल्ली में हैं. शहीद मेजर के पिता रवींद्र शर्मा और मां उषा शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद मेजर के परिजनों को सांत्वना देने सेना के अधिकारी और कैंट इलाके के विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल भी घर पर पहुंचे.

Intro:मेरठ

अनंतनाग में मेरठ के मेजर शहीद
आतंकियों से लोहा लेते वक्त मेजर केतन शर्मा हुए शहीद
शहादत की खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहराम
थाना कंकरखेड़ा के श्रद्दापुरी कॉलोनी के हैं शहीद केतन शर्मा


script मेरठ

कंकरखेड़ा थाना इलाके के श्रद्धा पुरी सेक्टर 4 फेस वन का रहने वाले आर्मी में तैनात मेजर केतन शर्मा की कश्मीर के अंनतनगर में आज दोपहर आतंकवादियों से लोहा लेते समय मुठभेड़ में शहीद हो गए जब केतन शर्मा के शहीद होने की सूचना कंकर खेडा मे उनके परिवार के लोगो लगी तो परिवार में कोहराम मच गया ।

उनके पिता रविंद्र शर्मा और उनकी माता उषा शर्मा का रोते-रोते बहुत बुरा हाल हो गया आसपास के लोगों ने उनके घर पर पहुंच कर उन्हें सांत्वना दी शहीद मेजर केतन शर्मा के घर पर सांत्वना देने पहुंचे आर्मी अधिकारी और कैंट क्षेत्र के विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल पहुचे जिन्होंने उनके पिता और माता को सांत्वना दी जहां मौजूद आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के अंनत नगर में एक मकान के अंदर तीन आतंकवादी घुस गए थे जहां मेजर केतन शर्मा अपनी टीम के साथ ऑपरेशन करने पहुंचे जहां दोनों तरफ से फायरिंग हुई और केतन शर्मा ओर उनकी टीम ने मकान में घुसे दो आतंकवादियों को मौके पर मार गिराया लेकिन एक आंतकवादी भागने लगा जहा केतन शर्मा ओर उनकी टीम ने उसपर फायरिंग करी तो जवाब मे आंतकवादी ने भी उनपर जवाबी फायरिंग करी जिसमे मौके पर केतन शर्मा की गोली लगने से आज दोपहर मौके पर मौत हुई ओर उनके दो साथी भी घायल हो गये। लेकिन उनकी टीम ने तीसरे आंतकवादी को भी मार गिरा दिया शहीद मेजर केतन शर्मा 2012 में लेफ्टिनेंट बने थे और उसके बाद में मेजर बन गए थे परिवार मे उनके सिर्फ एक छोटी बहन थी जिसकी शादी दिल्ली मे हुई है केतन शर्मा की शादी छ साल पहले दिल्ली में शादी हुई है ओर उनकी पत्नी ईरा व बेटी कायरा चार साल की है केतन शर्मा एक हफते पहले छुट्टी काट कर अपने घर ककर खेडा से अपनी डयूटी पर लौटे थे।
केतन शर्मा के शहीद होने पर उनके रिश्तेदारों ओर आसपास के लोगो का ताता लगा हुआ है कल दोपहर करीब बारह बजे शहीद मेजर केतन शर्मा का पाथिक शव उनके ककर खेडा आवास पर पहुचेगा उनकी पत्नी ओर बेटी हाल मे दिल्ली मे उनकी सुसराल मे है।


बाइट। अनिल धींगरा डीएम मेरठ

Body:मेरठ

अनंतनाग में मेरठ के मेजर शहीद
आतंकियों से लोहा लेते वक्त मेजर केतन शर्मा हुए शहीद
शहादत की खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहराम
थाना कंकरखेड़ा के श्रद्दापुरी कॉलोनी के हैं शहीद केतन शर्मा



script मेरठ

कंकरखेड़ा थाना इलाके के श्रद्धा पुरी सेक्टर 4 फेस वन का रहने वाले आर्मी में तैनात मेजर केतन शर्मा की कश्मीर के अंनतनगर में आज दोपहर आतंकवादियों से लोहा लेते समय मुठभेड़ में शहीद हो गए जब केतन शर्मा के शहीद होने की सूचना कंकर खेडा मे उनके परिवार के लोगो लगी तो परिवार में कोहराम मच गया ।

उनके पिता रविंद्र शर्मा और उनकी माता उषा शर्मा का रोते-रोते बहुत बुरा हाल हो गया आसपास के लोगों ने उनके घर पर पहुंच कर उन्हें सांत्वना दी शहीद मेजर केतन शर्मा के घर पर सांत्वना देने पहुंचे आर्मी अधिकारी और कैंट क्षेत्र के विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल पहुचे जिन्होंने उनके पिता और माता को सांत्वना दी जहां मौजूद आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के अंनत नगर में एक मकान के अंदर तीन आतंकवादी घुस गए थे जहां मेजर केतन शर्मा अपनी टीम के साथ ऑपरेशन करने पहुंचे जहां दोनों तरफ से फायरिंग हुई और केतन शर्मा ओर उनकी टीम ने मकान में घुसे दो आतंकवादियों को मौके पर मार गिराया लेकिन एक आंतकवादी भागने लगा जहा केतन शर्मा ओर उनकी टीम ने उसपर फायरिंग करी तो जवाब मे आंतकवादी ने भी उनपर जवाबी फायरिंग करी जिसमे मौके पर केतन शर्मा की गोली लगने से आज दोपहर मौके पर मौत हुई ओर उनके दो साथी भी घायल हो गये। लेकिन उनकी टीम ने तीसरे आंतकवादी को भी मार गिरा दिया शहीद मेजर केतन शर्मा 2012 में लेफ्टिनेंट बने थे और उसके बाद में मेजर बन गए थे परिवार मे उनके सिर्फ एक छोटी बहन थी जिसकी शादी दिल्ली मे हुई है केतन शर्मा की शादी छ साल पहले दिल्ली में शादी हुई है ओर उनकी पत्नी ईरा व बेटी कायरा चार साल की है केतन शर्मा एक हफते पहले छुट्टी काट कर अपने घर ककर खेडा से अपनी डयूटी पर लौटे थे।
केतन शर्मा के शहीद होने पर उनके रिश्तेदारों ओर आसपास के लोगो का ताता लगा हुआ है कल दोपहर करीब बारह बजे शहीद मेजर केतन शर्मा का पाथिक शव उनके ककर खेडा आवास पर पहुचेगा उनकी पत्नी ओर बेटी हाल मे दिल्ली मे उनकी सुसराल मे है।



बाइट अनिल धिगडा डीएम मेरठ


Pankaj Gupta
Meerut
6395487716


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.