मेरठ: यूपी में योगी सरकार ने एक अक्टूबर से धान खरीद के लिए सभी इंतजाम पूर्ण करने का आदेश दिया था, मेरठ जिले में भी कुल 13 क्रय केंद्र स्थापित किये गए हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि गन्ना बेल्ट के तौर पर मशहूर इस जिले में अभी तक भी तौल केंद्रों पर कोई किसान नहीं पहुंचा है, ईटीवी भारत ने इस बारे पड़ताल की जानने की कोशिश की कि आखिर क्या वो वजह है जो धान क्रय केंद्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
दरअसल, गन्ना बेल्ट के नाम से मशहूर मेरठ जिले में किसानों ने धान न उगाया हो ऐसा भी नहीं है ,हालांकि बड़े पैमाने पर यहां गन्ने की खेती होती है, किसानों का कहना है कि तौल केंद्र तो स्थापित हुए हैं, लेकिन इसे प्रचार-प्रसार की कमी कहें या कुछ और उन्हें इस बारे में जानकारी मिली ही नहीं, वहीं किसानों का ये भी कहना है कि सरकारी तौल केंद्रों पर जिस भाव धान खरीदा जा रहा है, वो वैराइटी लोग नहीं उगाते, किसानों के कहना है कि जो वैराइटी वो लोग उगाते हैं उसकी कीमत बाजार में अधिक होती है.
धान क्रय केंद्रों पर पसरा सन्नाटा, आखिर क्यों दिलचस्पी नहीं ले रहे अन्नदाता
धीरे धीरे एक पखवाड़ा होने को है लेकिन मेरठ जिले में किसानों ने धान की बिक्री के लिए सरकारी तौल केंद्रों की तरफ रुख तक नहीं किया. जबकि सरकारी महकमे के जिम्मेदार दावा कर रहे हैं कि जिले में सभी तौल केंद्रों पर धान खरीद को सभी इंतजाम हैं.
मेरठ: यूपी में योगी सरकार ने एक अक्टूबर से धान खरीद के लिए सभी इंतजाम पूर्ण करने का आदेश दिया था, मेरठ जिले में भी कुल 13 क्रय केंद्र स्थापित किये गए हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि गन्ना बेल्ट के तौर पर मशहूर इस जिले में अभी तक भी तौल केंद्रों पर कोई किसान नहीं पहुंचा है, ईटीवी भारत ने इस बारे पड़ताल की जानने की कोशिश की कि आखिर क्या वो वजह है जो धान क्रय केंद्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
दरअसल, गन्ना बेल्ट के नाम से मशहूर मेरठ जिले में किसानों ने धान न उगाया हो ऐसा भी नहीं है ,हालांकि बड़े पैमाने पर यहां गन्ने की खेती होती है, किसानों का कहना है कि तौल केंद्र तो स्थापित हुए हैं, लेकिन इसे प्रचार-प्रसार की कमी कहें या कुछ और उन्हें इस बारे में जानकारी मिली ही नहीं, वहीं किसानों का ये भी कहना है कि सरकारी तौल केंद्रों पर जिस भाव धान खरीदा जा रहा है, वो वैराइटी लोग नहीं उगाते, किसानों के कहना है कि जो वैराइटी वो लोग उगाते हैं उसकी कीमत बाजार में अधिक होती है.