मेरठ: राष्ट्रीय जाट महासंघ ने गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जाट महासंघ ने कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड़ ने बताया कि बीते दिनों गौतमबुद्ध नगर के सांसद व पूर्व मंत्री महेश शर्मा ने पब्लिक के बीच अधिकारियों से मोबाइल पर ऊंची आवाज में अभद्र भाषा का इश्तेमाल किया था. पूर्व मंत्री ने फोन पर जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह अशोभनीय है.
रोहित जाखड़ ने बताया कि राष्ट्रीय जाट महासंघ ने पूर्व मंत्री महेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. रोहित जाखड़ ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के अलावा एक चिट्ठी डीजीपी व प्रमुख सचिव गृह को भी लिखी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शिष्टाचार, सदाचार और संस्कारों की बात करती है. लेकन सांसद, जो जन मानस का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके द्वारा सार्वजानिक मंच पर खुले तौर पर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल एक सीनियर अधिकारी के लिए किया जाता है. बीजेपी नेताओं का यह कृत्य शोभा नहीं देता है. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर बीजेपी अब तक मूकदर्शक बनी क्यों बैठी है.
अब तक महेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई है. राष्ट्रीय जाट महासंघ की मांग है कि सांसद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनमानस में संदेश दिया जा सके कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि कानून का इकबाल कायम रहना चाहिए. रोहित जाखड़ ने कहा कि यदि आरोपी सांसद व पूर्व मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वह प्रोटेस्ट करेंगे. वहीं बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो कानूनी कार्रवाई बनती है. पुलिस उसे पूरा करे, लेकिन उनके परिवार को प्रताड़ित न करे.
इसे पढ़ें- सांसद सुब्रत पाठक बोले, मोदी सरकार आने के बाद सही मायने में मिली आजादी