मेरठः जैसे-जैसे पारा ऊपर की ओर बढ़ता जा रहा है, मौसम भी गर्म होने लगा है. आने वाले समय में विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो इसके लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की महाप्रबंधक चैत्रा वी ने अपने दायरे में आने वाले सभी अलग-अलग मंडल के 14 जिलों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
गर्मियों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति है लक्ष्य
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड(पीवीवीएनएल) की महाप्रबंधक चैत्रा वी ने कहा है कि गर्मी को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार है, ताकि उपभोक्ताओं को समस्या उतपन्न न हो. उन्होंने कहा कि गर्मी के दस्तक देने से पहले ही विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने और ट्रांसफार्मर से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान कराने को निर्देश दे दिए हैं, ताकि किसी को भी गर्मी में समस्या न हो. उन्होंने बताया कि अभी तक 6 हजार से अधिक ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत भी की जा चुकी है.
पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक चैत्रा वी ने कहा कि क्षमता वृद्धि के लिये भी प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. इसके लिए उपभोक्ताओं का भी सहयोग अपेक्षित है, उन्हें भी सहयोग करना करना. एमडी ने कहा कि विद्युत बिल भी समय से जमा हों यह भी बेहद ही जरूरी है, इसके लिए बेहद जरूरी है कि उपभोक्ता भी समय से भुगतान करें.
कटियाबाजों की धरपकड़ के लिए चलेगा 14 जिलों में अभियान
पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक चैत्रा वी ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिये भी विभाग की ओर से 16 फरवरी से सहारनपुर से अभियान की शुरुआत की जा चुकी है. इसके लिए सहयोग करने के लिए पीएसी भी उन्हें मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि अब बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद आदि जिलों के लिए भी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर फोर्स मांगी जा रही है. सभी उपकेंद्र पर ट्रांसफार्मर का स्टॉक रखवा दिया गया है. कहीं भी कोई खराबी होती है तो उसे तत्काल सही कराया जाएगा.
जनवरी में चैत्रा वी बनी हैं PVVNL की MD
बता दें कि बीते माह 20 जनवरी को ही चैत्रा वी को PVVNL की MD बनाया गया था. उन्हें प्रदेश के ऊर्जावान आईएएस अधिकारियों में गिना जाता है. इससे पहले कई जिलों में डीएम रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि अगर उपभोक्ताओं को बिजली बिल संशोधन, नया कनेक्शन आदि से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो वह हर माह के शुरू में उपकेंद्र में मंगलवार और शुक्रवार को लगने वाले कैम्प में अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं. उन्होंने ट्रांसफार्मर के पास साफ-सफाई कराने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, ताकि गर्मी के सीजन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति होती रहे और आग लगने की घटना न हो.
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम का उपभोक्ताओं पर 1400 करोड़ रुपया बकाया
एमडी के मुताबिक वर्तमान समय में उपभोक्ताओं पर विभाग का करीब 1400 करोड़ के आसपास बकाया है. अधिक से अधिक बिल जमा हो इसके लिए कोशिशें की जा रही हैं.
नलकूपों की बिजली फ्री के संदर्भ में गाइडलाइन आने का इंतजार
नलकूपों के लिए 100 फीसदी मुफ्त बिजली देने की घोषणा हाल के बजट में प्रदेश में की गई है. इस बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि शासन की गाइडलाइंस का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीवीवीएनएल के 14 जिलों में करीब 4.80 लाख निजी नलकूप उपभोक्ता हैं.