मेरठ: एक ओर जहां बिहार में विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर उपचुनाव चल रहा है, वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी 2022 के चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बुधवार को प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ पहुंच रहे हैं. जहां प्रसपा प्रमुख पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के आवेदन पर चर्चा की जाएगी. जिले में संगठन की मजबूती और विस्तार पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल मेरठ आएंगे. पहले शिवपाल यादव जानी गांव में अमित जानी के यहां निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद पल्लवपुरम में पार्टी पदाधिकारी के आवास पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे. जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव पदाधिकारियों के साथ संगठन के विस्तार पर विचार विमर्श करेंगे. उतर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा के साथ प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया जाएगा. प्रसपा के शीर्ष नेतृत्व ने चुनाव के लिए प्रत्याशियों से आवेदन मांगा है.
मेरठ जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की जाएगी. चुनाव में किस पार्टी के साथ गठबंधन किया जाएगा, किसके खिलाफ चुनाव लड़ना है इन सब पर पदाधिकारियों की राय ली जाएगी. गठबंधन किस दल के साथ होगा इसका निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल स्वयं करेंगे.