मेरठः जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक प्रॉपर्टी डीलर को उसी के पार्टनर ने गोली मार दी, जिससे प्रॉपर्टी डीलर गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रापर्टी डीलर पर हमला सुहेल गार्डन में इलाके में हुआ. वहां फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को हापुड़ रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के डी ब्लॉक समर कॉलोनी का रहने वाला फिजाकत अली और एरा गार्डन का रहने वाला वसीम बिजनेस पार्टनर हैं. दोनों खरखौदा थाना क्षेत्र स्थित अल्लीपुर में प्लॉटिंग करा रहे हैं. गुरुवार देर रात फिजाकत अली पर जानलेवा हमला हुआ. फिजाकत का आरोप है कि ढाई करोड़ रुपये के लेनदेन को लेकर उसके पार्टनर वसीम ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसे गोली मार दी. पुलिस पूछताछ में फिजाकत ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पार्टनर वसीम ने ढाई करोड़ रुपये की कीमत के प्लाट उसे बिना बताए बेच दिया और उसका हिसाब भी नहीं दिया. बेचे हुए प्लाट के रुपये मांगने को लेकर उसने जानलेवा हमला कर दिया.
लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी के अनुसार, फिजाकत ने पुलिस को बताया कि वसीम ने गुरुवार को एक प्लॉट दिखाने के बहाने उसे सोहेल गार्डन बुलाया था, जैसे ही वह वहां पहुंचा तभी वसीम अपने एक साथी के साथ मिलकर उससे मारपीट करने लगा. जब उसने इसका विरोध किया, तो वसीम ने अपने साथी के साथ मिलकर उस पर गोली चला दी, जिससे वो बेसुध होकर जमीन पर गिर गया. दोनों उसे मृत समझकर वहां से भाग गए. थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़ित परिवार की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. जैसे ही तहरीर प्राप्त होती है. जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः बागपत में मामूली विवाद में फायरिंग, छोटे भाई की गोली मारकर हत्या