ETV Bharat / state

अगर बनना चाहते हैं IAS और PCS तो करें सीसीएसयू का रुख, इस विशेष पहल की शुरुआत

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. इसको लेकर विवि द्वारा स्टडी सेंटर भी तैयार किया गया है.

ETV BHARAT
सीसीएसयू
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 6:51 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 7:04 PM IST

मेरठ: सिविल सेवा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. जी हां अब चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा एक नई पहल शुरू करते हुए CCSU के कैम्पस में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी, वो भी बिल्कुल निःशुल्क. इस तरह की कोचिंग कराने वाला प्रदेश भर में सीसीएसयू ऐसा पहला विवि होगा.

यूनिवर्सिटी में स्थापित राजा महेंद्र सिंह पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉक्टर जमाल अहमद सिद्दीकी ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए सिविल सेवा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. ये विशेष सुविधा सीसीएसयू और उससे संबंध विवि के लिए है. इसके लिए लाइब्रेरी के ही एक भाग में स्टडी सेंटर भी तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहला ऐसा विश्वविद्यालय होगा, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट्स को ये सौगात दी जाएगी.

सीसीएसयू में छात्र-छात्राओं को मिलेगी ये नई सौगात

यह भी पढ़ें- मेरठ: मुठभेड़ में गोली लगने से तीन बदमाश घायल, 13 गिरफ्तार

यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने बताया कि तैयारी के दौरान समय-समय पर स्टूडेंट्स को उचित मार्गदर्शन के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में महारथ हासिल कर चुके लोगों से भी रुबरु होने का मौका मिलेगा. ताकि स्टूडेंट्स उनके अनुभवों से भी अपना विकास कर सकेंगे.

वहीं, यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स इस निर्णय से बेहद ही उत्साहित हैं. उनका कहना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स को अब तक अन्य शहरों का रुख करना करना पड़ता था. लेकिन अब वह अपने शहर में ही रहकर सपनों को उड़ान दे सकेंगे.

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में 1 लाख 61 हजार से भी अधिक किताबें हैं. काफी स्टूडेंट्स हर दिन यहां अध्ययन करने के लिए आते भी हैं. लेकिन अब जब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी यहां युवा करेंगे तो, निश्चित ही इससे उनको भी अपने सपने पूरा करने का मौका मिल सकेगा, जो कि सीमित संसाधनों के अभाव में अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: सिविल सेवा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. जी हां अब चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा एक नई पहल शुरू करते हुए CCSU के कैम्पस में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी, वो भी बिल्कुल निःशुल्क. इस तरह की कोचिंग कराने वाला प्रदेश भर में सीसीएसयू ऐसा पहला विवि होगा.

यूनिवर्सिटी में स्थापित राजा महेंद्र सिंह पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉक्टर जमाल अहमद सिद्दीकी ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए सिविल सेवा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. ये विशेष सुविधा सीसीएसयू और उससे संबंध विवि के लिए है. इसके लिए लाइब्रेरी के ही एक भाग में स्टडी सेंटर भी तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहला ऐसा विश्वविद्यालय होगा, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट्स को ये सौगात दी जाएगी.

सीसीएसयू में छात्र-छात्राओं को मिलेगी ये नई सौगात

यह भी पढ़ें- मेरठ: मुठभेड़ में गोली लगने से तीन बदमाश घायल, 13 गिरफ्तार

यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने बताया कि तैयारी के दौरान समय-समय पर स्टूडेंट्स को उचित मार्गदर्शन के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में महारथ हासिल कर चुके लोगों से भी रुबरु होने का मौका मिलेगा. ताकि स्टूडेंट्स उनके अनुभवों से भी अपना विकास कर सकेंगे.

वहीं, यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स इस निर्णय से बेहद ही उत्साहित हैं. उनका कहना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स को अब तक अन्य शहरों का रुख करना करना पड़ता था. लेकिन अब वह अपने शहर में ही रहकर सपनों को उड़ान दे सकेंगे.

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में 1 लाख 61 हजार से भी अधिक किताबें हैं. काफी स्टूडेंट्स हर दिन यहां अध्ययन करने के लिए आते भी हैं. लेकिन अब जब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी यहां युवा करेंगे तो, निश्चित ही इससे उनको भी अपने सपने पूरा करने का मौका मिल सकेगा, जो कि सीमित संसाधनों के अभाव में अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 6, 2022, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.