मेरठ: मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक चुनाव के लिए 1 दिसंबर को मतदान होगा. स्नातक एमएलसी के लिए 30 और शिक्षक के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ समेत 9 जिलों में एमएलसी चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मेरठ जिले में मतदान कराने के लिए विक्टोरिया पार्क से सोमवार को पोलिंग पार्टियां अपने अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुई. मेरठ जिले में स्नातक के लिए 77 और शिक्षक के लिए 30 बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथों पर 107 पोलिंग पार्टियां भेजी गई हैं. एक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी व 3 मतदान अधिकारी शामिल हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षक-शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह और डीएम के.बालाजी ने पोलिंग पार्टियों को रवाना होने से पहले निष्पक्ष मतदान कराने के सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं मंडलायुक्त और आईजी मेरठ ने कोरोना प्रोटोकॉल पालन के साथ निष्पक्ष मतदान का भरोसा दिया है.
मंगलवार को होगा एमएलसी चुनाव के लिए मतदान
बता दें कि मेरठ में स्नातक और शिक्षक निर्वाचन को लेकर पूरी तरह से चुनाव आयोग की गाइडलाइन को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है. सभी पोलिंग पार्टियां मेरठ समेत सभी जिला मुख्यालयों से पोलिंग बूथों पर पहुंच गई हैं. मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुधनगर जिलों में मतदान होना है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.
कोविड-19 गाइडलाइन के तहत होगा मतदान
कोरोना काल में हो रहे एमएलसी चुनाव में कोविड-19 को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. हर बूथ पर कोविड-19 गाइडलाइन के तहत मतदान कराया जाएगा. सभी बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. वहीं बिना मास्क लगाए आए मतदाता को मतदान नहीं करने दिया जाएगा. मतदान करने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है.
स्नातक के लिए सफेद व शिक्षक के लिए गुलाबी होगा बैलेट पेपर
मंडलायुक्त अनिता सी मेश्राम ने बताया कि मेरठ खंड स्नातक निर्वाचन के लिए मेरठ व सहारनपुर मंडल के सभी 9 जिलों को मिलाकर 113 मतदान केंद्र व 372 सहायक बूथ बनाए गए हैं. मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए मेरठ और सहारनपुर मंडल के सभी 9 जिलों में कुल 111 मतदान केंद्र व 116 सहायक बूथ बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि एक दिसंबर मंगलवार को सुबह सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा. मंडलायुक्त ने बताया कि स्नातक के लिए 30 व शिक्षक निर्वाचन के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव लडं रहे हैं. उन्होंने बताया कि मतपत्र में नोटा का विकल्प नहीं होगा. स्नातक के लिए सफेद व शिक्षक के लिए गुलाबी बैलेट पेपर होगा.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी जिलों में बनाए गए बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. किसी प्रत्याशी या एजेंट की कोई भी गलती नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी निर्वाचन अधिकारियों और सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर सूचित किया जा चुका है.
कितने मतदाता करेंगे मतदान
स्नातक निर्वाचन के लिए मेरठ में 60235 व शिक्षक निर्वाचन के लिए 5465 मतदाता है. मेरठ व सहारनपुर मंडल के सभी 9 जनपदों को मिलाकर स्नातक के लिए 297367 व शिक्षक के लिए 32867 मतदाता है. मतगणना तीन दिसंबर को होगी.