ETV Bharat / state

मेरठ गैंगरेप केस : मामले में थाना प्रभारी निलंबित, चारों आरोपी गिरफ्तार - death of minor in Meerut

मेरठ में 1 अप्रैल को नाबालिग छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छात्रा के घर मे छानबीन के दौरान सुसाइड नोट मिलने का दावा किया है. वहीं परिजनों ने सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है. मामले में लापरवाही पाए जाने पर थाना प्रभारी बृजेश सिंह और चौंकी इंचार्ज केके मौर्य को निलंबित कर दिया गया है.

नाबालिग छात्रा के साथ रेप
नाबालिग छात्रा के साथ रेप
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 6:07 PM IST

मेरठ : पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में 1 अप्रैल की शाम को कक्षा 10 की 14 वर्षीय छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया था. वहीं रविवार की रात फरार चल रहे बाकी के भी दोनो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने छात्रा के घर मे छानबीन के दौरान सुसाइड नोट मिलने का दावा किया है. वहीं परिजनों ने सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है. छात्रा के शव का पोस्टमार्टम के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले में लापरवाही पाए जाने पर एसएसपी अजय साहनी ने सरधना के थाना प्रभारी बृजेश सिंह और सलावा चौंकी इंचार्ज केके मौर्य को निलंबित कर दिया है.

सामूहिक दुष्कर्म के बाद छात्रा की मौत

1 अप्रैल की शाम को ठाकुर समाज की 14 वर्षीय छात्रा ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. आरोप है कि इसी बीच रास्ते मे गांव के ही लखन, विकास, रोहित, रॉबिन्स कुमार ने छात्रा को अगवा कर लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बदहवाश हालत में घर पहुंची छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई और तबियत बिगड़ने से बेहोश होकर गिर गई. आनन फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.

पुलिस को मिला सुसाइड नोट, परिजनों ने किया खंडन

एसपी देहात केशव कुमार ने दावा किया कि पुलिस जांच में छात्रा द्वारा लिखा गया एक सुसाइड मिला है. सुसाइड नोट में गांव के लखन समेत चार युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं सुसाइड नोट के दावे को परिजनों ने खंडन कर दिया. परिजनों ने सुसाइड नोट पर सवाल उठाते हुए बताया कि कमरे से केवल एक पर्ची मिली, जिस पर रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर लिखे हैं. अगर पुलिस को सुसाइड नोट मिला है तो परिजनों को क्यों नहीं दिखाया गया.

मृतक छात्रा के चाचा ने बताया कि पुलिस सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को दबाना चाहती है, जिसके चलते पुलिस सुसाइड नोट मिलने की बात कर रही है. छात्रा के चाचा के मुताबिक पुलिस को उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.


परिजनों ने पुलिस कार्यशैली पे उठाए सवाल

परिजनों का आरोप है कि पहले दिन पुलिस छात्रा के साथ हुई दरिंदगी को दबाना चाहती थी. पुलिस ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने से भी इंकार कर दिया था, जबकि परिजनों ने चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. परिजनों के मुताबिक लखन कई बार छात्रा के साथ छेड़छाड़ भी कर चुका था. मृतक छात्रा के परिजनों का आरोप है कि चारों आरोपियों ने खुद के पकड़े जाने के डर से छात्रा को जबरन जहर खिला दिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- मेरठ गैंगरेप मामला: पुलिस कस्टडी से भागा मुख्य आरोपी, मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार


कस्टडी से भागने की कोशिश में घायल हुआ मुख्य आरोपी

हैरान करने वाली बात तो ये है कि शनिवार को पेशी पर जाते वक्त मुख्य आरोपी लखन पुलिस जीप से पुलिस की सर्विस रिवाल्वर छीनकर कूद कर फरार हो गया था. पुलिस ने घेराबंदी कर मुड़भेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी लखन गोली लगने से घायल भी हो गया. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए सरधना पुलिस अपनी अभिरक्षा में मेरठ ला रही थी. इसी दौरान मेरठ रोड पर बर्फ फैक्ट्री के पास लखन पुलिस की सर्विस रिवाल्वर छीनकर जीप से कूद गया. सरधना पुलिस ने करीब 1 घंटे की कॉम्बिंग के बाद मुख्य आरोपी लखन को ढूंढ निकाला और फिर मुठभेड़ के दौरान उसे पुलिस की गोली लग गई.

पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि छात्रा के सुसाइड नोट और परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. घटना के अगले दिन मुख्य आरोपी लखन और विकास को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि फरार चल रहे रॉबिन्स को रविवार की रात में गिरफ्तार किया गया. एसएसपी अजय साहनी ने मामले की रिपोर्ट तैयार कर आयोग को भेज दी है. एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा.

मेरठ : पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में 1 अप्रैल की शाम को कक्षा 10 की 14 वर्षीय छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया था. वहीं रविवार की रात फरार चल रहे बाकी के भी दोनो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने छात्रा के घर मे छानबीन के दौरान सुसाइड नोट मिलने का दावा किया है. वहीं परिजनों ने सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है. छात्रा के शव का पोस्टमार्टम के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले में लापरवाही पाए जाने पर एसएसपी अजय साहनी ने सरधना के थाना प्रभारी बृजेश सिंह और सलावा चौंकी इंचार्ज केके मौर्य को निलंबित कर दिया है.

सामूहिक दुष्कर्म के बाद छात्रा की मौत

1 अप्रैल की शाम को ठाकुर समाज की 14 वर्षीय छात्रा ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. आरोप है कि इसी बीच रास्ते मे गांव के ही लखन, विकास, रोहित, रॉबिन्स कुमार ने छात्रा को अगवा कर लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बदहवाश हालत में घर पहुंची छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई और तबियत बिगड़ने से बेहोश होकर गिर गई. आनन फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.

पुलिस को मिला सुसाइड नोट, परिजनों ने किया खंडन

एसपी देहात केशव कुमार ने दावा किया कि पुलिस जांच में छात्रा द्वारा लिखा गया एक सुसाइड मिला है. सुसाइड नोट में गांव के लखन समेत चार युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं सुसाइड नोट के दावे को परिजनों ने खंडन कर दिया. परिजनों ने सुसाइड नोट पर सवाल उठाते हुए बताया कि कमरे से केवल एक पर्ची मिली, जिस पर रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर लिखे हैं. अगर पुलिस को सुसाइड नोट मिला है तो परिजनों को क्यों नहीं दिखाया गया.

मृतक छात्रा के चाचा ने बताया कि पुलिस सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को दबाना चाहती है, जिसके चलते पुलिस सुसाइड नोट मिलने की बात कर रही है. छात्रा के चाचा के मुताबिक पुलिस को उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.


परिजनों ने पुलिस कार्यशैली पे उठाए सवाल

परिजनों का आरोप है कि पहले दिन पुलिस छात्रा के साथ हुई दरिंदगी को दबाना चाहती थी. पुलिस ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने से भी इंकार कर दिया था, जबकि परिजनों ने चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. परिजनों के मुताबिक लखन कई बार छात्रा के साथ छेड़छाड़ भी कर चुका था. मृतक छात्रा के परिजनों का आरोप है कि चारों आरोपियों ने खुद के पकड़े जाने के डर से छात्रा को जबरन जहर खिला दिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- मेरठ गैंगरेप मामला: पुलिस कस्टडी से भागा मुख्य आरोपी, मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार


कस्टडी से भागने की कोशिश में घायल हुआ मुख्य आरोपी

हैरान करने वाली बात तो ये है कि शनिवार को पेशी पर जाते वक्त मुख्य आरोपी लखन पुलिस जीप से पुलिस की सर्विस रिवाल्वर छीनकर कूद कर फरार हो गया था. पुलिस ने घेराबंदी कर मुड़भेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी लखन गोली लगने से घायल भी हो गया. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए सरधना पुलिस अपनी अभिरक्षा में मेरठ ला रही थी. इसी दौरान मेरठ रोड पर बर्फ फैक्ट्री के पास लखन पुलिस की सर्विस रिवाल्वर छीनकर जीप से कूद गया. सरधना पुलिस ने करीब 1 घंटे की कॉम्बिंग के बाद मुख्य आरोपी लखन को ढूंढ निकाला और फिर मुठभेड़ के दौरान उसे पुलिस की गोली लग गई.

पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि छात्रा के सुसाइड नोट और परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. घटना के अगले दिन मुख्य आरोपी लखन और विकास को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि फरार चल रहे रॉबिन्स को रविवार की रात में गिरफ्तार किया गया. एसएसपी अजय साहनी ने मामले की रिपोर्ट तैयार कर आयोग को भेज दी है. एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.