ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मेरठ पुलिस ने बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल - meerut police

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में कुछ लोगों को मुर्गा बनाकर सजा दी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले शख्स पर मुकदमा दर्ज किया है.

police action after violation of lockdown
police action after violation of lockdown
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 12:37 PM IST

मेरठ: कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. इसी के तहत एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन वालों को पुलिस मुर्गा बनाकर सजा देती नजर आ रही है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बनाया मुर्गा.

देशभर में लॉकडाउन के दौरान का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्ती बरत रही है. मेरठ जिले से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस नए नियमों का उल्लंघन करने वालों को मुर्गा बनवाकर चलाती नजर आ रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: प्रदेश सरकार के आह्वान के बावजूद भी नहीं खुल रहे निजी ओपीडी

सीएम योगी के आदेश के बाद यूपी के 15 जिलों के कोरोना हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है, जिसके कारण लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है. इसके बावजूद कुछ मजदूर टाटा मैजिक में भरकर एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे थे. मेरठ के थाना रोड़ा पुलिस ने कैथवाड़ी मोड़ पर इस टेंपो को रोक लिया, जिसके बाद चेकिंग की गई तो पता चला कि इसमें 12 से ज्यादा लोग भरे हुए थे.

पुलिस ने सभी को टेंपो से नीचे उतारा और मुर्गा बना दिया. माफी मांगने पर इन्हें घरों में ही रहने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया. फिलहाल पुलिस ने इस वीडियो को वायरल करने वाले शख्स पर मुकदमा दर्ज किया है.

मेरठ: कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. इसी के तहत एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन वालों को पुलिस मुर्गा बनाकर सजा देती नजर आ रही है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बनाया मुर्गा.

देशभर में लॉकडाउन के दौरान का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्ती बरत रही है. मेरठ जिले से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस नए नियमों का उल्लंघन करने वालों को मुर्गा बनवाकर चलाती नजर आ रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: प्रदेश सरकार के आह्वान के बावजूद भी नहीं खुल रहे निजी ओपीडी

सीएम योगी के आदेश के बाद यूपी के 15 जिलों के कोरोना हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है, जिसके कारण लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है. इसके बावजूद कुछ मजदूर टाटा मैजिक में भरकर एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे थे. मेरठ के थाना रोड़ा पुलिस ने कैथवाड़ी मोड़ पर इस टेंपो को रोक लिया, जिसके बाद चेकिंग की गई तो पता चला कि इसमें 12 से ज्यादा लोग भरे हुए थे.

पुलिस ने सभी को टेंपो से नीचे उतारा और मुर्गा बना दिया. माफी मांगने पर इन्हें घरों में ही रहने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया. फिलहाल पुलिस ने इस वीडियो को वायरल करने वाले शख्स पर मुकदमा दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.