मेरठः शहर के पॉश इलाके में ट्रैवल एजेंसी के मालिक के घर में 12 जून को हुई डकैती का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना के मास्टरमाइंड पड़ोसी जितेंद्र सहित पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक बदमाश अभी फरार है. बताया जा रहा कि पड़ोसी जितेंद्र ने दूसरे जिले के बदमाशों को बुलाकर डकैती की योजना बनाई थी. घटना से 1 दिन पहले बदमाश मेरठ में आकर होटल में रुके थे. पकड़े गए बदमाशों से भारी मात्रा में सोने-चांदी की ज्वेलरी, नगदी और हथियार बरामद हुए हैं.
दरअसल, 12 जून को ट्रैवल एजेंसी के मालिक माणिक के घर में बदमाशों ने घुसकर पूरे परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया था. बदमाशों ने बुजुर्ग महिलाओं से गन पॉइंट पर अलमारी की चाभी ली थी. इसके बाद घर में आधा घंटे तक जमकर लूटपाट की. बदमाश महिलाओं से पहनी हुई ज्वेलरी भी लूट कर ले गए थे. पॉश इलाके में हुई घटना के बाद से पुलिस की गश्ती और मुस्तैदी पर सवाल उठने लगे थे.
पुलिस को मौके से बदमाशों का एक बैग मिला था, जिसमें एक टिकट था. उस टिकट से पुलिस बदमाशों तक पहुंची और होटल से सीसीटीवी फुटेज निकाली. इसके बाद पता लगा कि पीड़ित के पड़ोसी जितेंद्र ने ही इस पूरी घटना की प्लानिंग की थी. जितेंद्र का पहले से ही एक बड़ा अपराधिक इतिहास रहा है.
पढ़ेंः चोरों ने बर्तन की गोदाम को बनाया निशाना, चोरी के बाद छोड़ा धमकी भरा पत्र
बता दें कि पकड़े गए बदमाश जंगल में बैठकर लूटे गए माल का बंटवारा कर रहे थे, तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने जंगल में छापेमारी कर बदमाशों को लूटे गए माल सहित गिरफ्तार कर लिया. पकड़े आरोपी जितेंद्र, रोहित, गौरव, आसिफ और आदित्य हैं. वहीं, एक बदमाश रिजवान फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप