ETV Bharat / state

मेरठ: मोबाइल तस्कर गैंग के सदस्यों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो घायल - Mobile robbery in UP

मेरठ में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए.

etv bharat
मोबाइल तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:04 AM IST

मेरठ: जिले में शनिवार को दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इंटरनेशनल मोबाइल तस्कर शरद गोस्वामी गैंग के सदस्यों के आने की सूचना पर पुलिस घेराबंदी की थी. जैसे ही उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई, तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली. पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने कुख्यात बदमाश अरशद और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते एसपी अनित कुमार


घटना मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र की जागृति विहार एक्सटेंशन की है. सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस के मुताबिक, दोनों बदमाशों पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पिछले काफी समय से पुलिस को इनकी तलाश थी. इनका गिरोह दिल्ली एनसीआर से महंगे मोबाइल फोन लूटकर नेपाल में सप्लाई करता है.

इसे भी पढ़े-गैंगरेप का आरोपी मुठभेड़ में घायल, फायरिंग में सिपाही घायल

बदमाशों के पास से करीब 8 लूटे हुए मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और हथियार बरामद किए गए. फिलहाल गिरफ्तार किए गए घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पिछले काफी समय से ये गिरोह वेस्ट यूपी में मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. इन्होंने नए लड़कों को लालच देकर उन्हें अपने गैंग में शामिल करने की मुहिम भी चला रखी थी. कुछ दिन पहले शरद गोस्वामी को भी पकड़ कर जेल भेजा गया था.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

मेरठ: जिले में शनिवार को दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इंटरनेशनल मोबाइल तस्कर शरद गोस्वामी गैंग के सदस्यों के आने की सूचना पर पुलिस घेराबंदी की थी. जैसे ही उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई, तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली. पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने कुख्यात बदमाश अरशद और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते एसपी अनित कुमार


घटना मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र की जागृति विहार एक्सटेंशन की है. सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस के मुताबिक, दोनों बदमाशों पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पिछले काफी समय से पुलिस को इनकी तलाश थी. इनका गिरोह दिल्ली एनसीआर से महंगे मोबाइल फोन लूटकर नेपाल में सप्लाई करता है.

इसे भी पढ़े-गैंगरेप का आरोपी मुठभेड़ में घायल, फायरिंग में सिपाही घायल

बदमाशों के पास से करीब 8 लूटे हुए मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और हथियार बरामद किए गए. फिलहाल गिरफ्तार किए गए घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पिछले काफी समय से ये गिरोह वेस्ट यूपी में मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. इन्होंने नए लड़कों को लालच देकर उन्हें अपने गैंग में शामिल करने की मुहिम भी चला रखी थी. कुछ दिन पहले शरद गोस्वामी को भी पकड़ कर जेल भेजा गया था.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.