ETV Bharat / state

ट्रैक्टर चोर गैंग से पुलिस की मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार - मेरठ पुलिस ने किए तीन बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

बरामद ट्रैक्टर
बरामद ट्रैक्टर
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 9:54 AM IST

मेरठ : जिले में अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें तीन बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए. इसमें एक घायल भी हुआ है. वहीं दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. गैंग से पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से चुराए गए 8 ट्रैक्टर व अवैध असलहे बरामद किए हैं. ये ट्रैक्टर बिहार, झारखंड, पं. बंगाल, मध्यप्रदेश से चोरी किए गए थे.

पुलिस ने मारा छापा
मेरठ पुलिस का ऑपरेशन ऑलआउट जारी है. ऐसे में गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. गुरुवार रात मेडिकल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जागृति विहार ऐक्सटेंशन में अन्य राज्यों से चोरी किए ट्रैक्टर बेचने के लिए लाए गए हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम पहुंची तो ग्राउंड में 07 ट्रैक्टर किसी ट्रौला से लाकर उतारकर खड़े किए गए थे. रात में पुलिस की गाड़ी को पास आता देख बदमाश भागने लगे. मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए. इनसे ट्रैक्टरों व भागे हुए अभियुक्तों के बारे में जानकारी की गई. पूछताछ पर पता चला कि यह ट्रैक्टर बिहार, झारखंड, पं. बंगाल, मध्यप्रदेश से चोरी किए गए हैं. एक ट्रैक्टर भावनपुर होते हुए अब्दुल्लापुर से राशना रोड से आने वाला है. सूचना को सत्य मानते हुए पुलिस टीम राशना रोड पर ट्रैक्टर आने का इंतजार करने लगी. थोड़ी देर बाद एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया. पास आने पर रुकने का इशारा टार्च से किया तो चालक ने ट्रैक्टर चलता छोड़ पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और ट्रैक्टर से कूद कर भागने लगा. आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने फायर किया तो अभियुक्त के पैर में गोली लगी. वह थोड़ी दूरी पर जाकर गिर गया. घायल अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम मुन्तजिम पुत्र शब्दर बताया. उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी के दो साथी भागने में कामयाब रहे.

मेरठ : जिले में अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें तीन बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए. इसमें एक घायल भी हुआ है. वहीं दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. गैंग से पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से चुराए गए 8 ट्रैक्टर व अवैध असलहे बरामद किए हैं. ये ट्रैक्टर बिहार, झारखंड, पं. बंगाल, मध्यप्रदेश से चोरी किए गए थे.

पुलिस ने मारा छापा
मेरठ पुलिस का ऑपरेशन ऑलआउट जारी है. ऐसे में गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. गुरुवार रात मेडिकल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जागृति विहार ऐक्सटेंशन में अन्य राज्यों से चोरी किए ट्रैक्टर बेचने के लिए लाए गए हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम पहुंची तो ग्राउंड में 07 ट्रैक्टर किसी ट्रौला से लाकर उतारकर खड़े किए गए थे. रात में पुलिस की गाड़ी को पास आता देख बदमाश भागने लगे. मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए. इनसे ट्रैक्टरों व भागे हुए अभियुक्तों के बारे में जानकारी की गई. पूछताछ पर पता चला कि यह ट्रैक्टर बिहार, झारखंड, पं. बंगाल, मध्यप्रदेश से चोरी किए गए हैं. एक ट्रैक्टर भावनपुर होते हुए अब्दुल्लापुर से राशना रोड से आने वाला है. सूचना को सत्य मानते हुए पुलिस टीम राशना रोड पर ट्रैक्टर आने का इंतजार करने लगी. थोड़ी देर बाद एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया. पास आने पर रुकने का इशारा टार्च से किया तो चालक ने ट्रैक्टर चलता छोड़ पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और ट्रैक्टर से कूद कर भागने लगा. आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने फायर किया तो अभियुक्त के पैर में गोली लगी. वह थोड़ी दूरी पर जाकर गिर गया. घायल अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम मुन्तजिम पुत्र शब्दर बताया. उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी के दो साथी भागने में कामयाब रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.