मेरठ: बीते 16 नवंबर को बाइक सवार चार बदमाशों ने स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में लूटपाट की कोशिश की थी. मगर बैंक कर्मचारियों की सतर्कता के चलते बदमाश अपने मंसूबे को अंजाम नहीं दे पाए थे. क्योंकि घटना के वक्त बैंक कर्मचारी ने बैंक में लगा सायरन बजा दिया था, जिससे घबराए बदमाश गार्ड की बंदूक लूटकर फरार हो गए थे. इस बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बैंक लूट की साजिश में शामिल थे 5 से ज्यादा बदमाश-पुलिस
वारदात के समय खुद को घिरता देख बदमाश अपनी दोनों बाइक छोड़कर फरार हो गए थे. लिहाजा इन्हीं मोटरसाइकिलों के माध्यम से साक्ष्य जुटाकर पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार इस वारदात को चार बदमाशों ने अंजाम दिया. इस साजिश को रचने में 5 से ज्यादा शातिर शामिल थे.
फिलहाल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है, जिसमें जल्द ही कामयाबी मिल जाएगी.
-अखिलेश नारायण एसपी सिटी