मेरठ: एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं तेल माफिया तेल का खेल कर सरकार को चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला पश्चमी मेरठ का है, जहां आपूर्ति विभाग ने बुधवार की शाम एसटीएफ टीम के साथ छापेमारी कर थाना टीपी नगर इलाके में "तेल के खेल" का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सरकारी टैंकर से पेट्रोल-डीजल की चोरी कर रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि तेल माफिया और उसके टैंकर चालक पुलिस को आता देख मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से हजारों लीटर पेट्रोल और डीजल बरामद कर दो टैंकरों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
तेल के खेल का भंडाफोड़
आपूर्ति विभाग को सूचना मिली कि थाना टीपी नगर स्थित गांव पुट्ठा में एक खाली पड़े प्लॉट पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम की गाड़ी खड़ी है, जहां तेल माफिया टैंकरों से सरकारी पेट्रोल-डीजल चोरी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही आपूर्ति विभाग के अधिकारी किशोर कुमार और थानाध्यक्ष टीपी नगर विजय कुमार गुप्ता ने एसटीएफ टीम के साथ इलाके की घेराबंदी कर प्लॉट पर छापेमारी की. मौके पर तेल माफिया के गुर्गे हिंदुस्तान पैट्रोलियम के टैंकर से पेट्रोल डीजल चोरी कर दूसरे टैंकर में भर रहे थे. पुलिस को देख तेल माफिया और उसके गुर्गे मौके से भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तेल माफिया और टैंकर चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
शामली जा रहा था पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर
पकड़े गए अभियुक्त लाखन सिंह ने पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम के सामने बड़ा खुलासा किया. लाखन सिंह ने बताया कि यह टैंकर सुबह हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डिपो से शामली जा रहा था, लेकिन चालक इस टैंकर को पुट्ठा गांव में लेकर आया, जहां पहले से ही तेल माफिया से सांठगांठ होने के बाद टैंकर से डीजल चोरी किया जा रहा था. सरकारी टैंकर से पेट्रोल-डीजल निकाल कर अन्य टैंकर में भरा जा रहा था. टैंकर से हजारों लीटर तेल निकाला गया है.
जानिए कैसे करते थे तेल चोरी
आपूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि सरकारी डिपो से पेट्रोल-डीजल भरने के बाद तेल निकासी पर सील लगाई जाती है, लेकिन तेल माफिया टैंकर के ऊपर तेल भरने वाले ढक्कन को तोड़कर पेट्रोल-डीजल चोरी कर रहे थे. इतना ही नहीं तेल की पूर्ति के लिए उसमें पानी तक मिला देते थे, जिससे पेट्रोल पंप मालिकों और सबन्धित अधिकारियों को तेल चोरी होने की भनक भी नहीं लगती थी.
ट्रांसपोर्टर समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जिला आपूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि मौके से लगभग 20 हजार लीटर पेट्रोल और डीजल बरामद हुआ है. इस मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.