मेरठ: शहर के रेड लाइट एरिया के बंद होने के बाद शहर की बाहरी कॉलोनियों में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है. शुक्रवार को भी एक एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने ऐसे ही सेक्स रैकेट का खुलासा किया. मौके से दो महिला और दो युवकों को हिरासत में लिया गया. इस दौरान एक नाबालिग किशोरी भी वहां मिली है. पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
थाना ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के रोहटा रोड पर संगम जन कल्याण संस्था ह्यूमन ट्रैफिकिंग पिछले एक महीने से रेकी कर रही थी. संस्था का कहना है कि यहां की हरदेव नगर कॉलोनी में सेक्स रैकेट चल रहा था. यह धंधा मोबाइल फोन के माध्यम से किया जा रहा था. मोबाइल के माध्यम से ग्राहक को महिला की फोटो भेजी जाती थी, जिसके बाद ग्राहक से पैसा तय कर जिस्मफरोशी करायी जाती थी.
पढ़ें- मेरठ: मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, फायरिंग में एक युवक घायल
जानकारी पुख्ता होने पर एनजीओ ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस और ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस और ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने रोहटा रोड पर छापेमारी की. पुलिस ने यहां एक मकान के अंदर से दो महिलाओं और दो पुरुषों को हिरासत में लिया. वहीं मकान के अंदर से एक नाबालिक किशोरी भी मिली है.
पुलिस मकान के अंदर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. पुलिस हिरासत में लिए गये लोगों से पूछताछ कर रही है. एनजीओ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का कहना है कि सेक्स रैकेट के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी की जा रही है.