ETV Bharat / state

मेरठ के स्पोर्ट स्टेडियम में कोच न होने से टूट रहा खिलाड़ियों का सपना, कैसे आएंगे मेडल ?

मेरठ से हर साल प्रतिभावान खिलाड़ी निकलते हैं. यह खिलाड़ी तमाम प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पदक जीतकर लाते हैं. लेकिन यहां के भावी खिलाड़ी स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोच न होने से प्रशिक्षण की समस्या से जूझ रहे हैं और उनका सपना टूट रहा है.

etv bharat
खिलाड़ियों को नहीं मिल रहे कोच
author img

By

Published : May 23, 2022, 2:34 PM IST

मेरठ: पश्चिमी यूपी में मेरठ से हर साल प्रतिभावान खिलाड़ी निकलते हैं. यह खिलाड़ी तमाम प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पदक जीतकर लाते हैं. लेकिन, जनपद के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोच न होने के चलते यहां के भावी खिलाड़ियों का सपना टूट रहा है. खिलाड़ियों का कहना है कि वो कोच नियुक्त किए जाने के लिए अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन, आश्वासन के अलावा अभी तक इस बारे में कोई विचार नहीं किया गया है.

बता दें कि मेरठ में स्पोर्टस यूनिवर्सिटी की स्थापना तो की जा रही है, लेकिन यहां बने कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोच तक नहीं हैं. इससे जनपद के भावी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण नहीं मिल रहा है. यह युवा खिलाड़ी खुद ही अपना लक्ष्य भेदने में लगे हुए हैं. इसके अलावा उन्हें सीनियर खिलाड़ियों का कुछ सहयोग मिलता रहता है. खिलाड़ी बताते हैं कि उन्हें आवश्यक खेल सामग्री भी उपलब्ध नहीं कराई जाती. सभी खिलाड़ी पैसे इकट्ठा कर जरूरत का सामान खुद ही लेकर आते हैं. उसी से अपना काम चलाते हैं.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- औरंगज़ेब ने काशी मथुरा के मंदिर तोड़े, क्या सरकार भी ऐसा ही करेगी?: इतिहासकार इरफान हबीब

मामले में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गदाधर बारीकी ने बताया कि यहां कुल 15 खेलों में प्रशिक्षण की सुविधा है. फिलहाल अलग-अलग गेम्स के लिए जल्द ही 3 अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक मिलने की उम्मीद है. वो कई बार इस बारे में प्रशासन को पत्र लिख चुके हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से बीच में आवश्यक सामग्री की डिमांड नहीं भेजी गई थी. लेकिन अब जल्द ही आवश्यकता के मुताबिक आवश्यक सामग्री की मांग की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: पश्चिमी यूपी में मेरठ से हर साल प्रतिभावान खिलाड़ी निकलते हैं. यह खिलाड़ी तमाम प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पदक जीतकर लाते हैं. लेकिन, जनपद के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोच न होने के चलते यहां के भावी खिलाड़ियों का सपना टूट रहा है. खिलाड़ियों का कहना है कि वो कोच नियुक्त किए जाने के लिए अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन, आश्वासन के अलावा अभी तक इस बारे में कोई विचार नहीं किया गया है.

बता दें कि मेरठ में स्पोर्टस यूनिवर्सिटी की स्थापना तो की जा रही है, लेकिन यहां बने कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोच तक नहीं हैं. इससे जनपद के भावी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण नहीं मिल रहा है. यह युवा खिलाड़ी खुद ही अपना लक्ष्य भेदने में लगे हुए हैं. इसके अलावा उन्हें सीनियर खिलाड़ियों का कुछ सहयोग मिलता रहता है. खिलाड़ी बताते हैं कि उन्हें आवश्यक खेल सामग्री भी उपलब्ध नहीं कराई जाती. सभी खिलाड़ी पैसे इकट्ठा कर जरूरत का सामान खुद ही लेकर आते हैं. उसी से अपना काम चलाते हैं.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- औरंगज़ेब ने काशी मथुरा के मंदिर तोड़े, क्या सरकार भी ऐसा ही करेगी?: इतिहासकार इरफान हबीब

मामले में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गदाधर बारीकी ने बताया कि यहां कुल 15 खेलों में प्रशिक्षण की सुविधा है. फिलहाल अलग-अलग गेम्स के लिए जल्द ही 3 अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक मिलने की उम्मीद है. वो कई बार इस बारे में प्रशासन को पत्र लिख चुके हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से बीच में आवश्यक सामग्री की डिमांड नहीं भेजी गई थी. लेकिन अब जल्द ही आवश्यकता के मुताबिक आवश्यक सामग्री की मांग की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.