मेरठ: पायलट बनकर देश-दुनिया की उड़ान भरने वाले एक युवक ने अपनी जीवनसंगनी के रूप में पायलट दुल्हनिया का ही चयन किया. दोनों ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में की धरती पर सात फेरे लेकर सात जनम तक साथ रहने की कसमें खाईं. प्यार के महीने यानी फरवरी में वेलेंटाइन वीक में हुई इस शादी की विदाई भी काफी खास रही, जिसने सभी को चौंका दिया.
दूल्हा ऑस्ट्रेलिया में पायलट है जबकि दुल्हनिया भी कॉमर्शियल पायलट है. दूल्हे ने अपनी पायलट दुल्हनिया को विदाई के समय सरप्राइज दिया. मेरठ में जब विदाई हो रही थी तभी दूल्हा दुल्हनिया को लेकर गाड़ी से सीधे पुलिस लाइन पहुंच गया. यह देख दुल्हनिया समेत अन्य लोग भी घबरा गए. लेकिन जब दूल्हा अपनी दुल्हनिया का हाथ पकड़कर पुलिस लाइन में खड़े हेलीकॉप्टर की ओर बढ़ा तो सभी को माजरा समझ में आ गया. इसके बाद पायलट दूल्हा अपनी पायलट दुल्हनिया को लेकर मेरठ से बुलंदशहर की ओर उड़ गया.
प्यार के महीने में दूल्हे ने अपनी दुल्हन को सरप्राइज देकर खुश कर दिया. बुलन्दशहर जिले के चोला थाना क्षेत्र के गांव चोला निवासी बृजेंद्र प्रताप सिंह सोलंकी के बेटे लोकेंद्र प्रताप सोलंकी की शादी बीती रात रुड़की निवासी कॉमर्शियल पायलट यशांसी राणा पुत्री सतेंद्र सिंह राणा के साथ हुई है. बुधवार रात शादी के बाद गुरुवार को जोड़े ने मेरठ के पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी है.
दूल्हा दुल्हन को लेकर चोला चौराहे के पास एक 5 बीघे में बने हेलीपैड पर उतरा और परिजनों ने दूल्हा दुल्हन का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर दूल्हे की मां कमलेश सोलंकी, परिवार के तरुण सोलंकी, राजीव सोलंकी, सोनिया, हरिओम सोलंकी, ललित सोलंकी, सतेन्द्र सोलंकी, मनोज सोलंकी और चोला थाना प्रभारी पूनम जादौन सब इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहे. अपनी पत्नी को खास उपहार देकर मेरठ से विदा हुए लोकेंद्र ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी को तोहफा देने की कोशिश की, जिसमें वह सफल रहे हैं. परिवार के सभी लोग बेहद ही खुश थे. वहीं दुल्हनिया यशांशी राणा ने कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं था. वह बेहद खुश हैं.