मेरठ: जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. निर्माणाधीन 20 फीट ऊंचा फाउंडेशन गिर गया, लेकिन गनीमत रही कि बस और कार फाउंडेशन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. यह फाउंडेशन रैपिड रेल के लिए बनाया जा रहा था.
दरअसल, मेरठ में गुरुवार शाम लगभग 6 बजे एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जहां दिल्ली रोड पर रैपिड रेल निर्माण के लिए बनाए जा रहे किलर निर्माण का 20 फीट लंबा लोहे का फाउंडेशन अचानक सड़क पर गिर गया. इसकी चपेट में आने से एक रोडवेज बस सकार बाल-बाल बच गए. जैसे ही इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी परतापुर पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने रूट डायवर्जन करा दिया.
परतापुर क्षेत्र में एनआर सीटीसी की निर्माणाधीन कंपनी एलएनटी रैपिड रेल के लिए निर्माण कार्य कर रही है. शाम लगभग 6 बजे पेट्रोल पंप के सामने एलएनटी के कर्मचारी रैपिड बैनर के लिए क्रेन से 20 फीट लंबा लोहे का फाउंडेशन लेकर आए थे. जैसे ही फाउंडेशन पर काम शुरू किया गया, तभी सपोर्टिंग प्लेट गिर जाने से फाउंडेशन सड़क पर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से वहीं से गुजर रही एक रोडवेज बस और कार बाल-बाल बच गई. अगर बस और कार चपेट में आ जाती, तो कई लोगों की जान भी जा सकती थी.
इसे भी पढ़ें- कंस बना कलयुगी पिता, एक साल की मासूम बेटी को सड़क पर पटककर मार डाला