मेरठ: जनपद के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम से 'फिट इंडिया रेस' का आयोजन किया गया. सुबह आठ बजे शुरू हुई रेस में एडीजी प्रशांत कुमार, डीएम अनिल धींगरा और भाजपा के कई जनप्रतिनिधियों सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया.
स्वस्थ रहने के लिए दौड़ा मेरठ
- शहरवासियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मेरठ की रहने वाली फिल्म अभिनेत्री दीप्ति भटनागर भी रेस में शामिल होने के लिए पहुंचीं.
- भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुशील बंसल ने भी रेस में शामिल होकर शहर के लोगों का उत्साह बढ़ाया.
- एडीजी प्रशांत कुमार ने रेस को भगवा झंडा दिखाकर स्टेडियम से रवाना किया.
- रेस में शामिल हजारों लोगों ने शहर के अन्य लोगों को फिट रहने और शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया.
- तीन किलोमीटर की दौड़ और दो किलोमीटर की वॉक रेस में शहर के कई सामाजिक संगठन, स्कूली बच्चे और डॉक्टरों, इंजीनियर्स सहित विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.
- खास बात यह थी कि इस रेस को न तो किसी वर्ग में बांटा गया था और न ही इसमें किसी की हार या जीत होने पर कोई सम्मान दिया गया.
- शहर के हजारों लोग सिर्फ फिट इंडिया और स्वच्छ भारत का संदेश देने के लिए इस रेस में शामिल होने पहुंचे थे.