मेरठ: मेरठ में सिवालखास से भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह का शुक्रवार को कस्बा करनावल में जमकर विरोध हुआ. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनके सामने रालोद के झंडे हाथ में लेकर जमकर नारेबाजी की और उनका विरोध किया. इतना ही लगातार जारी नारेबाजी के बीच उन्हें मजबूरन वहां से वापस लौटना पड़ा. वहीं, सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी के विरोध का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि भाजपा ने भी सिवालखास में जाट उम्मीदवार पर ही दाव लगाया है. वहीं, विरोध करने वाले रालोद कार्यकर्ताओं को पुलिस समझाने की कोशिश करते नजर आई.
बताया गया कि मनिंदर पाल सिंह शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कस्बा करनावल में पहुंचे थे. जिस वक्त वे जनसंपर्क कर रहे थे, इसी दौरान कस्बे के ही रालोद कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ताओं में टकराव की नौबत आ गई. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को शांत कर दिया. इस दौरान हाथापाई तक की नौबत पहुंच गई थी.
वहीं, पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी को रालोद कार्यकर्ताओं के बीच से सकुशल निकाला. गौरतलब है कि मनिंदर पाल सिंह का इससे पहले भी पाथौली छुर गांव में भारी विरोध किया जा चुका है. शुक्रवार को फिर कस्बा करनावल में विरोध के चलते भाजपा प्रत्याशी को अपना जनसंपर्क बीच में ही रोकना पड़ा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप