मेरठः हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में दो पक्षों में होली के दौरान झगड़ा हुआ था. इसके बाद से तनाव कम नहीं हुआ, बल्कि उन्हीं में से एक पक्ष के युवक को रविवार शाम को दो हमलावरों ने गोलियों से भून डाला. इसके बाद सोमवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई और आरोपी पक्ष के घर पर पीड़ित पक्ष ने हंगामे के बाद पथराव किया और घर में आग लगा दी. कई लोगों के घायल होने की सूचना के आलाधिकारी भी घटनास्थल के लिए निकले हैं. ग्रामीणों ने दूसरे समुदाय के एक युवक की स्कूटी में तोड़फोड़ की है. पुलिस ने कई लोगों की गिरफ्तारी भी की है.
बता दें पलड़ा गांव के निवासी विशु( 24) मवाना में कोचिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. बीते दिन वह अपने चचेरे भाई मनीष के साथ गांव के ही प्राइमरी स्कूल के मैदान में खेलने के लिए गया था. दोनों दीवार पर बैठे थे, तभी बाइक सवार नकाबपोश हमलावर आए और विशु पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार कर फरार हो गए थे.
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने विशू के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपये मुआवजा और आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि इस युवक की मौत के मामले में छह लोगों को नामजद किया गया था और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया. एसएसपी ने बताया कि ग्राम प्रधान समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने कहा कि जिन लोगों पर हत्या का आरोप है उनके घर में आग लगाई है. एक गेंहू के खेत खड़ी फसल को भी आग लगाई गई है. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है हम लोग मौके पर हैं. बातचीत के दौरान एसपी देहात ने कहा कि जिन लोगों पर हत्या का आरोप है, उनके घर में आग लगाई है.