ETV Bharat / state

युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव, हत्यारोपियों के घर पर दूसरे पक्ष ने किया पथराव और आगजनी - मेरठ में हत्या

मेरठ जिले में एक युवक की हत्या के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर पथराव किया और आग लगा दी. सूचना पर कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा है. बताया जा रहा है कि गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी है.

etv bharat
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 2:05 PM IST

पलड़ा गांव.

मेरठः हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में दो पक्षों में होली के दौरान झगड़ा हुआ था. इसके बाद से तनाव कम नहीं हुआ, बल्कि उन्हीं में से एक पक्ष के युवक को रविवार शाम को दो हमलावरों ने गोलियों से भून डाला. इसके बाद सोमवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई और आरोपी पक्ष के घर पर पीड़ित पक्ष ने हंगामे के बाद पथराव किया और घर में आग लगा दी. कई लोगों के घायल होने की सूचना के आलाधिकारी भी घटनास्थल के लिए निकले हैं. ग्रामीणों ने दूसरे समुदाय के एक युवक की स्कूटी में तोड़फोड़ की है. पुलिस ने कई लोगों की गिरफ्तारी भी की है.

बता दें पलड़ा गांव के निवासी विशु( 24) मवाना में कोचिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. बीते दिन वह अपने चचेरे भाई मनीष के साथ गांव के ही प्राइमरी स्कूल के मैदान में खेलने के लिए गया था. दोनों दीवार पर बैठे थे, तभी बाइक सवार नकाबपोश हमलावर आए और विशु पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार कर फरार हो गए थे.

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने विशू के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपये मुआवजा और आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि इस युवक की मौत के मामले में छह लोगों को नामजद किया गया था और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया. एसएसपी ने बताया कि ग्राम प्रधान समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने कहा कि जिन लोगों पर हत्या का आरोप है उनके घर में आग लगाई है. एक गेंहू के खेत खड़ी फसल को भी आग लगाई गई है. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है हम लोग मौके पर हैं. बातचीत के दौरान एसपी देहात ने कहा कि जिन लोगों पर हत्या का आरोप है, उनके घर में आग लगाई है.

पढ़ेंः Meerut Crime News : बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो पक्षों में संघर्ष, महिला समेत दो लोगों की हत्या

पलड़ा गांव.

मेरठः हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में दो पक्षों में होली के दौरान झगड़ा हुआ था. इसके बाद से तनाव कम नहीं हुआ, बल्कि उन्हीं में से एक पक्ष के युवक को रविवार शाम को दो हमलावरों ने गोलियों से भून डाला. इसके बाद सोमवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई और आरोपी पक्ष के घर पर पीड़ित पक्ष ने हंगामे के बाद पथराव किया और घर में आग लगा दी. कई लोगों के घायल होने की सूचना के आलाधिकारी भी घटनास्थल के लिए निकले हैं. ग्रामीणों ने दूसरे समुदाय के एक युवक की स्कूटी में तोड़फोड़ की है. पुलिस ने कई लोगों की गिरफ्तारी भी की है.

बता दें पलड़ा गांव के निवासी विशु( 24) मवाना में कोचिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. बीते दिन वह अपने चचेरे भाई मनीष के साथ गांव के ही प्राइमरी स्कूल के मैदान में खेलने के लिए गया था. दोनों दीवार पर बैठे थे, तभी बाइक सवार नकाबपोश हमलावर आए और विशु पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार कर फरार हो गए थे.

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने विशू के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपये मुआवजा और आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि इस युवक की मौत के मामले में छह लोगों को नामजद किया गया था और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया. एसएसपी ने बताया कि ग्राम प्रधान समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने कहा कि जिन लोगों पर हत्या का आरोप है उनके घर में आग लगाई है. एक गेंहू के खेत खड़ी फसल को भी आग लगाई गई है. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है हम लोग मौके पर हैं. बातचीत के दौरान एसपी देहात ने कहा कि जिन लोगों पर हत्या का आरोप है, उनके घर में आग लगाई है.

पढ़ेंः Meerut Crime News : बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो पक्षों में संघर्ष, महिला समेत दो लोगों की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.