मेरठ: जिले की थाना कंकरखेड़ा पुलिस और फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. इस मुठभेड़ में सीओ दौराला भी घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान बदमाश की मौत हो गई.
- कंकरखेड़ा पुलिस और एक लाख के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई.
- मुठभेड़ में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
- वहीं इस मुठभेड़ में सीओ दौराला भी घायल हो गए.
- घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- वहीं बदमाश की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
मुठभेड़ की सूचना पर एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार के अलावा एसएसपी मेरठ अजय साहनी, एसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि इनामी बदमाश थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की आर्क सिटी कॉलोनी में एक फ्लैट में छुपा था. पुलिस ने पुख्ता जानकारी के बाद यहां छापेमारी की, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई. जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस मौके पर है और फ्लैट की तलाशी करायी जा रही है.
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि एक लाख के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें बदमाश घायल हो गया था. वहीं इलाज के दौरान बदमाश की मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें-मेरठ: प्रदेश के चार भागों में कांग्रेस निकालेगी 'भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा'
बदमाश का नाम शक्ति नायडू है. उस पर एक लाख का इनाम घोषित है. शक्ति नायडू हाल ही में थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में मर्डर कर फरार हो गया था. शक्ति नायडू पर दिल्ली में कई आपराधिक केस दर्ज हैं.
- प्रशांत कुमार, एडीजी, मेरठ जोन