ETV Bharat / state

घुटनों की लेजर सर्जरी की नई विधि के लिए LLRM मेडिकल कॉलेज में लगेगा विशेषज्ञों का महाकुंभ - Uttar Pradesh Orthopedics Association

मेरठ स्थित लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में आर्थोस्कोपी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें ऑर्थोपेडिक्स से जुड़े डॉक्टर्स और पीजी करने वाले छात्र ऑर्थोस्कोपी की लेजर सर्जरी से जुड़ी बारीकियों को सीख सकेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 12:29 PM IST

देते LLRM मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश्वर टांक.

मेरठः लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में ऑर्थोस्कोपी पर 30 जुलाई को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है. इस वार्कशॉप में देशभर से करीब 150 से अधिक डेलीगेट्स और 25 विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. इनमें वो डॉक्टर्स खासतौर पर शामिल होंगे, जिन्होंने हाल ही में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया है. ये लोग लेजर विधि से होने वाले घुटनों की सर्जरी से जुड़ी बारिकियों को सीखेंगे. देश भर से आए विशेषज्ञ इस प्रक्रिया की नवीनतम विधियों पर अपना ज्ञान साझा करेंगे. वर्कशॉप का आयोजन मेरठ आर्थोपेडिक्स क्लब कर रहा है. साथ ही इसे उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के 9वें स्पेशल कोर्स के रूप में भी आयोजित किया जाएगा.

कार्यक्रम में होंगे 5 सत्रः LLRM मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष और आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. ज्ञानेश्वर टांक ने बताया कि ये वर्कशॉप मुख्यतः घुटने के लिगामेंट्स की इंजरी को लेकर आयोजित की जा रही है. जो उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन और मेरठ ऑर्थोपेडिक्स क्लब आयोजित कर रहा है. कार्यशाला में सुबह 8 बजे से 5 बजे तक लेक्चर होंगे, जो 5 सत्र में आयोजित होंगे. इस कार्यशाला से लेजर विधि से उपचार की शुरुआत करने वाले सर्जन मुख्य रूप से लाभान्वित होंगे. इसके साथ ही सर्जरी के दौरान कॉम्प्लिकेशन से कैसे बचा जा सकता है. इसके बारे में विशेष तौर पर चर्चा होगी.

2 सर्जरी का होगा लाइव डेमोः इस मौके पर दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर डॉ विनोद कुमार और सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टर दीपक जोशी दो लाइव सर्जरी डेमोस्ट्रेशन देंगे. कार्यशाला में देशभर से लिगामेंट्स रिकंस्ट्रक्शन करने वाले विशेषज्ञ मेरठ पहुंचेंगे. इसमें प्रमुख रूप से मुंबई, बंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, कानपुर, मुरादाबाद और आगरा समेत कई प्रमुख शहरों से विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे.

फ्री है रजिस्ट्रेशनः विभागाध्यक्ष डॉक्टर टांक ने बताया कि जो लोग इसमें विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं या फिर जो डॉक्टर्स इस तरह कि सर्जरी शुरू करने जा रहे हैं. वे सभी इस कार्यशाला में आमंत्रित हैं. रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है. वहीं, यूपी ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एसएन शर्मा ने बताया कि घुटनों में इंजरी बहुत ही सामान्य है. अगर ठीक से घुटनों की सर्जरी न की जाए तो सालों साल तक तकलीफ रहती है, जो लोग विशेष तौर पर इस फिल्ड में पीजी कर रहे हैं या कर चुके हैं. उनके लिए ये बेहद ही उपयोगी कार्यशाला है.

नई विधियों पर होगी चर्चाः LLRM के डॉक्टर सुमित अग्रवाल ने बताया कि घुटने के लिगामेंट और झिल्ली फटने के उपचार की नवीनतम विधियां इस कार्यशाला के प्रमुख विषय होंगे. कार्यशाला की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनूप अग्रवाल करेंगे. डॉ. सुमित ने कहा कि कार्यक्रम में जो भी पीजी करने वाले स्टूडेंट्स इसमें शामिल होना चाहते हैं. ऑर्थोपेडिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष और आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. ज्ञानेश्वर टांक से 9897600445 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः संक्रमित महिला बच्चे को करा सकती है स्तनपान, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

देते LLRM मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश्वर टांक.

मेरठः लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में ऑर्थोस्कोपी पर 30 जुलाई को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है. इस वार्कशॉप में देशभर से करीब 150 से अधिक डेलीगेट्स और 25 विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. इनमें वो डॉक्टर्स खासतौर पर शामिल होंगे, जिन्होंने हाल ही में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया है. ये लोग लेजर विधि से होने वाले घुटनों की सर्जरी से जुड़ी बारिकियों को सीखेंगे. देश भर से आए विशेषज्ञ इस प्रक्रिया की नवीनतम विधियों पर अपना ज्ञान साझा करेंगे. वर्कशॉप का आयोजन मेरठ आर्थोपेडिक्स क्लब कर रहा है. साथ ही इसे उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के 9वें स्पेशल कोर्स के रूप में भी आयोजित किया जाएगा.

कार्यक्रम में होंगे 5 सत्रः LLRM मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष और आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. ज्ञानेश्वर टांक ने बताया कि ये वर्कशॉप मुख्यतः घुटने के लिगामेंट्स की इंजरी को लेकर आयोजित की जा रही है. जो उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन और मेरठ ऑर्थोपेडिक्स क्लब आयोजित कर रहा है. कार्यशाला में सुबह 8 बजे से 5 बजे तक लेक्चर होंगे, जो 5 सत्र में आयोजित होंगे. इस कार्यशाला से लेजर विधि से उपचार की शुरुआत करने वाले सर्जन मुख्य रूप से लाभान्वित होंगे. इसके साथ ही सर्जरी के दौरान कॉम्प्लिकेशन से कैसे बचा जा सकता है. इसके बारे में विशेष तौर पर चर्चा होगी.

2 सर्जरी का होगा लाइव डेमोः इस मौके पर दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर डॉ विनोद कुमार और सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टर दीपक जोशी दो लाइव सर्जरी डेमोस्ट्रेशन देंगे. कार्यशाला में देशभर से लिगामेंट्स रिकंस्ट्रक्शन करने वाले विशेषज्ञ मेरठ पहुंचेंगे. इसमें प्रमुख रूप से मुंबई, बंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, कानपुर, मुरादाबाद और आगरा समेत कई प्रमुख शहरों से विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे.

फ्री है रजिस्ट्रेशनः विभागाध्यक्ष डॉक्टर टांक ने बताया कि जो लोग इसमें विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं या फिर जो डॉक्टर्स इस तरह कि सर्जरी शुरू करने जा रहे हैं. वे सभी इस कार्यशाला में आमंत्रित हैं. रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है. वहीं, यूपी ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एसएन शर्मा ने बताया कि घुटनों में इंजरी बहुत ही सामान्य है. अगर ठीक से घुटनों की सर्जरी न की जाए तो सालों साल तक तकलीफ रहती है, जो लोग विशेष तौर पर इस फिल्ड में पीजी कर रहे हैं या कर चुके हैं. उनके लिए ये बेहद ही उपयोगी कार्यशाला है.

नई विधियों पर होगी चर्चाः LLRM के डॉक्टर सुमित अग्रवाल ने बताया कि घुटने के लिगामेंट और झिल्ली फटने के उपचार की नवीनतम विधियां इस कार्यशाला के प्रमुख विषय होंगे. कार्यशाला की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनूप अग्रवाल करेंगे. डॉ. सुमित ने कहा कि कार्यक्रम में जो भी पीजी करने वाले स्टूडेंट्स इसमें शामिल होना चाहते हैं. ऑर्थोपेडिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष और आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. ज्ञानेश्वर टांक से 9897600445 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः संक्रमित महिला बच्चे को करा सकती है स्तनपान, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.