मेरठः बीते शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद शहर में हुए उपद्रव के बाद पुलिस प्रशासन अब किसी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. इस शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान किसी तरह की शांति व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए पहले से ही रणनीति बनाकर कार्रवाई की जा रही है.
- प्रशासन ने शहर के लोगों के साथ विकास भवन में गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक की.
- कमिश्नर अनीता मेश्राम और आईजी आलोक कुमार ने लोगों से अमन चैन और शांति बनाए रखने की अपील की.
- अधिकारियों ने कहा कि शहर का माहौल खराब करने वाले और उपद्रव करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.
- बैठक में बड़ी संख्या में शहर के जिम्मेदार लोगों ने हिस्सा लिया.
- पीस कमेटी की बैठक कर जुम्मे के दिन अमन-शांति की अपील की.