ETV Bharat / state

मेरठ: नोडल अधिकारी ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, मरीजों का फोन से जाना हाल - मेरठ खबर

यूपी के मेरठ में नोडल अधिकारी ने मंगलवार को एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों का फोन से बात कर हाल-चाल जाना. भर्ती मरीजों से इलाज और भोजन के अलावा साफ सफाई का भी फीडबैक लिया.

etv bharat
मेडिकल कॉलेज का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 9:40 PM IST

मेरठ: जिले के नोडल अधिकारी पवन कुमार ने मंगलवार को एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों से फोन पर बात कर उनका हाल जाना. भर्ती मरीजों से इलाज और भोजन के अलावा साफ सफाई का भी फीडबैक लिया. मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों से बात की और कहा कि जनपद में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है. यह एक अच्छा संकेत है.

परिवार के सदस्य की तरह करें देखभाल
नोडल अधिकारी पवन कुमार ने मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों से बात करते हुए कहा कि वह मरीजों की बेहतर सेवा करें. मरीज की इलाज के दौरान अपने परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करें. इस दौरान नोडल अधिकारी ने मेडिकल अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती चार मरीजों से फोन पर बात कर उनका हाल जाना. मरीजों से पूछा कि क्या डॉक्टर उन्हें समय से देखने के लिए आते हैं, क्या दवाई समय से मिल रही है, भोजन ठीक है, साफ सफाई की कोई समस्या तो नहीं है. मरीजों ने किसी तरह की समस्या न होने की बात कही. उन्होंने मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

आईसीयू में भर्ती हैं 12 मरीज
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ. सुधीर राठी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में कोरोना के 70 मरीज भर्ती हैं. जिनमें से 12 मरीज आईसीयू में एडमिट हैं. सभी का बेहतर इलाज किया जा रहा है, मरीजों को इलाज के दौरान हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. निरीक्षण के दौरान डॉ. पीपी सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार ढाका समेत अन्य डॉक्टर और अधिकारी मौजूद रहे.

मेरठ: जिले के नोडल अधिकारी पवन कुमार ने मंगलवार को एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों से फोन पर बात कर उनका हाल जाना. भर्ती मरीजों से इलाज और भोजन के अलावा साफ सफाई का भी फीडबैक लिया. मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों से बात की और कहा कि जनपद में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है. यह एक अच्छा संकेत है.

परिवार के सदस्य की तरह करें देखभाल
नोडल अधिकारी पवन कुमार ने मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों से बात करते हुए कहा कि वह मरीजों की बेहतर सेवा करें. मरीज की इलाज के दौरान अपने परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करें. इस दौरान नोडल अधिकारी ने मेडिकल अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती चार मरीजों से फोन पर बात कर उनका हाल जाना. मरीजों से पूछा कि क्या डॉक्टर उन्हें समय से देखने के लिए आते हैं, क्या दवाई समय से मिल रही है, भोजन ठीक है, साफ सफाई की कोई समस्या तो नहीं है. मरीजों ने किसी तरह की समस्या न होने की बात कही. उन्होंने मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

आईसीयू में भर्ती हैं 12 मरीज
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ. सुधीर राठी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में कोरोना के 70 मरीज भर्ती हैं. जिनमें से 12 मरीज आईसीयू में एडमिट हैं. सभी का बेहतर इलाज किया जा रहा है, मरीजों को इलाज के दौरान हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. निरीक्षण के दौरान डॉ. पीपी सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार ढाका समेत अन्य डॉक्टर और अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.