मेरठ: जनपद में कैंटोनमेंट बोर्ड की राजनीति अब गरमाने लगी है. बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के उपाध्यक्ष विपिन सोढ़ी के खिलाफ विहीप जारी होने के बाद बोर्ड बैठक में विपिन सोनी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया. जहां विपिन सोढ़ी को उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. ऐसे में अब फिलहाल मेरठ छावनी परिषद में अब कोई उपाध्यक्ष नहीं है.
विपिन सोढ़ी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
बैठक में 5 सदस्यों ने विपिन सोढ़ी को हटाने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी. जबकि बैठक में वार्ड-6 की सभासद मंजू गोयल का अनुपस्थित रहना चर्चा का विषय बना रहा. वहीं, मंजू गोयल ने भी लिखित रूप से विपिन सोढ़ी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी थी.
फिलहाल बोर्ड के सदस्यों की ओर से 22 फरवरी को नए उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए बोर्ड अध्यक्ष से अनुरोध किया गया है. बोर्ड मीटिंग में वार्ड-1 की सदस्य रीनी जैन, वार्ड-2 की सदस्य बुशरा कमाल, वार्ड टीम की सदस्य वीना वाधवा, वार्ड-4 के सदस्य नीरज राठौर और वार्ड-5 के सदस्य अनिल जैन उपस्थित रहे.
मामले में उपाध्यक्ष पद से हटाए गए विपिन सोढ़ी बोर्ड के फैसले के खिलाफ अब हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कह रहे हैं. ऐसे में अब बोर्ड बैठक खत्म होने के बाद अगला उपाध्यक्ष कौन होगा इस को लेकर अटकलें शुरू हो गई है.
इसे भी पढे़ं- विधानसभा के सामने धरने पर बैठे सपाई, ट्रैक्टर से पहुंचे सपा एमएलसी