ETV Bharat / state

मेरठ के नए डीएम के बालाजी ने किया पदभार ग्रहण

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 2010 बैच के IAS अधिकारी के बालाजी ने डीएम का पदभार संभाल लिया. इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं के निस्तारण को अपनी प्राथमिकता बताया. वहीं उन्होंने जिले में कोरोना, विकास कार्य समेत सभी गतिविधियों को दुरुस्त करने की बात कही.

के बालाजी
के बालाजी
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 4:46 AM IST

मेरठः 2010 बैच के आईएएस अधिकारी के बालाजी ने रविवार रात डीएम मेरठ का पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता है. इसके साथ ही जिले में हो रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी. कानून व्यवस्था में परस्पर सहयोग से कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड एक चैलेंज है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन में अच्छा और अनुकरणीय कार्य हुआ है. जनपद में भी इसके नियंत्रण के लिए गंभीर प्रयास किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आर्थिक गतिविधियों के संचालन पर जोर दिया गया है, जिसके बड़े सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. जनपद में भी इस पर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार उपलब्ध कराया गया है. जनपद में भी इसकी स्थिति की समीक्षा की जाएगी.

उन्होंने बताया कि वह 2010 बैच के आईएएस हैं, इससे पूर्व वह मुख्य विकास अधिकारी आगरा और बलिया रहे हैं. इसके अलावा जिलाधिकारी गाजीपुर और जिलाधिकारी औरैया भी रहे हैं. अभी हाल ही में वह प्रबंध निदेशक (एमडी) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के पद पर कार्यरत थे.

यह भी पढ़ेंः-मेरठ: हाईवे पर चलती कार में लगी आग, देखें वीडियो

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुलहन, अपर जिला अधिकारी नगर अजय तिवारी, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चंद्र प्रजापति, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसीएम सुनीता सिंह, मुख्य कोषाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

मेरठः 2010 बैच के आईएएस अधिकारी के बालाजी ने रविवार रात डीएम मेरठ का पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता है. इसके साथ ही जिले में हो रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी. कानून व्यवस्था में परस्पर सहयोग से कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड एक चैलेंज है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन में अच्छा और अनुकरणीय कार्य हुआ है. जनपद में भी इसके नियंत्रण के लिए गंभीर प्रयास किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आर्थिक गतिविधियों के संचालन पर जोर दिया गया है, जिसके बड़े सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. जनपद में भी इस पर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार उपलब्ध कराया गया है. जनपद में भी इसकी स्थिति की समीक्षा की जाएगी.

उन्होंने बताया कि वह 2010 बैच के आईएएस हैं, इससे पूर्व वह मुख्य विकास अधिकारी आगरा और बलिया रहे हैं. इसके अलावा जिलाधिकारी गाजीपुर और जिलाधिकारी औरैया भी रहे हैं. अभी हाल ही में वह प्रबंध निदेशक (एमडी) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के पद पर कार्यरत थे.

यह भी पढ़ेंः-मेरठ: हाईवे पर चलती कार में लगी आग, देखें वीडियो

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुलहन, अपर जिला अधिकारी नगर अजय तिवारी, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चंद्र प्रजापति, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसीएम सुनीता सिंह, मुख्य कोषाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.