ETV Bharat / state

मेरठ: कनाडा से आए युवक के पिता की रिपोर्ट मिली कोरोना पॉजिटिव

यूपी के मेरठ जिले में एक और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह व्यक्ति कनाडा से आए युवक का पिता बताया जा रहा है. दरअसल यह युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 86 पहुंच गई है.

covid-19 case in meerut
मेरठ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज.
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 11:38 AM IST

मेरठ: जनपद में गुरूवार को लक्खीपुरा निवासी एक और व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह व्यक्ति कनाडा से आए युवक का पिता है. युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसके पिता को सुभारती अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था.

covid-19 case in meerut
मेरठ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि जिस व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट गुरूवार शाम को आई है, उनकी उम्र 65 वर्ष है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

क्वारंटाइन जमाती की मौत
भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव जेई में एक क्वारंटाइन जमाती की भी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गांव जेई निवासी 60 वर्षीय इस व्यक्ति को गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था. यह जमाती गाजीपुर और मऊ से जमात के बाद गांव लौटा था. वह हार्ट का मरीज था, उसने हार्ट सर्जरी भी करा रखी थी. पुलिस के मुताबिक मौत का कारण प्रथम दृष्टया डॉक्टरों ने हार्ट अटैक बताया है. पुलिस निगरानी में उसको सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

कोरोना को मात देकर पहुंचा घर
मेडिकल अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव एक और व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है. सेक्टर 13 ​निवासी एक अन्य व्यक्ति को इलाज के दौरान पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुटटी दे दी गई. यह व्यक्ति भी महाराष्ट्र से आए कोरोना संक्रमित मरीज का रिश्तेदार है. इस परिवार के 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी के मुताबिक अभी तक मेरठ जिले में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. इनमें कॉक्ररी कारोबारी के परिवार और उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं.

भाजपा महानगर अध्यक्ष और परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आने से इन लोगों ने राहत की सांस ली है. महानगर अध्यक्ष और उनके परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है. महानगर अध्यक्ष के पीएसओ के पिता कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जांच में पीएसओ और उसका एक अन्य भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

कोरोना पॉजिटिव आए पिता की गुरूवार देर रात मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. भाजपा सांसद, विधायक और क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत अन्य कई भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. हालांकि अभी 100 लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग ने तैयार की है. इसमें जो कोरोना पॉजिटिव भाजपा नेता के करीबी हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी का सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी. ​फिलहाल सभी को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है.

सीएमओ और अन्य अधिकारियों की रिपोर्ट निगेटिव
कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर को देखकर सुरक्षा की दृष्टि से सीएमओ डॉ. राजकुमार समेत, सीएमओ आफिस में तैनात अन्य चिकित्साधिकारियों और स्टॉफ के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे. गुरूवार देर शाम सीएमओ समेत 6 अधिकारियों की सैंपल रिपोर्ट आ गई. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. अन्य स्टॉफ की रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक आने की संभावना है.

इसके अलावा रजबन बाजार क्षेत्र की जो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, उसके परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

मेरठ: जनपद में गुरूवार को लक्खीपुरा निवासी एक और व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह व्यक्ति कनाडा से आए युवक का पिता है. युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसके पिता को सुभारती अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था.

covid-19 case in meerut
मेरठ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि जिस व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट गुरूवार शाम को आई है, उनकी उम्र 65 वर्ष है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

क्वारंटाइन जमाती की मौत
भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव जेई में एक क्वारंटाइन जमाती की भी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गांव जेई निवासी 60 वर्षीय इस व्यक्ति को गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था. यह जमाती गाजीपुर और मऊ से जमात के बाद गांव लौटा था. वह हार्ट का मरीज था, उसने हार्ट सर्जरी भी करा रखी थी. पुलिस के मुताबिक मौत का कारण प्रथम दृष्टया डॉक्टरों ने हार्ट अटैक बताया है. पुलिस निगरानी में उसको सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

कोरोना को मात देकर पहुंचा घर
मेडिकल अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव एक और व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है. सेक्टर 13 ​निवासी एक अन्य व्यक्ति को इलाज के दौरान पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुटटी दे दी गई. यह व्यक्ति भी महाराष्ट्र से आए कोरोना संक्रमित मरीज का रिश्तेदार है. इस परिवार के 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी के मुताबिक अभी तक मेरठ जिले में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. इनमें कॉक्ररी कारोबारी के परिवार और उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं.

भाजपा महानगर अध्यक्ष और परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आने से इन लोगों ने राहत की सांस ली है. महानगर अध्यक्ष और उनके परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है. महानगर अध्यक्ष के पीएसओ के पिता कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जांच में पीएसओ और उसका एक अन्य भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

कोरोना पॉजिटिव आए पिता की गुरूवार देर रात मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. भाजपा सांसद, विधायक और क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत अन्य कई भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. हालांकि अभी 100 लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग ने तैयार की है. इसमें जो कोरोना पॉजिटिव भाजपा नेता के करीबी हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी का सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी. ​फिलहाल सभी को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है.

सीएमओ और अन्य अधिकारियों की रिपोर्ट निगेटिव
कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर को देखकर सुरक्षा की दृष्टि से सीएमओ डॉ. राजकुमार समेत, सीएमओ आफिस में तैनात अन्य चिकित्साधिकारियों और स्टॉफ के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे. गुरूवार देर शाम सीएमओ समेत 6 अधिकारियों की सैंपल रिपोर्ट आ गई. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. अन्य स्टॉफ की रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक आने की संभावना है.

इसके अलावा रजबन बाजार क्षेत्र की जो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, उसके परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.