ETV Bharat / state

पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट का उद्धाटन कर इमरजेंसी में दिल्ली रवाना हुईं केंद्रीय मंत्री, जानें वजह - पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक

बुधवार को मेरठ पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सबसे पहले पीडियाट्रिक आईसीयू का उद्घाटन किया. इसके बाद मेडिकल कॉलेज के अंदर ही आउटसोर्सिंग पर सेवा देने वाले सफाई कर्मचारियों और नर्सों ने स्मृति ईरानी को अपने मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 8:49 PM IST

मेरठ : एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनज़र पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) का महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को उद्घाटन किया.

कोविड संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए 100 बेड की पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) बनाई गई इस तरह की कोई यूनिट अब से पहले मेरठ में नहीं थी. मेरठ पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) का उद्घाटन करने के बाद इमरजेंसी में वापस दिल्ली लौट गईं.

पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट का उद्धाटन कर इमरजेंसी में दिल्ली रवाना हुईं केंद्रीय मंत्री, जानें वजह

गौरतलब है कि पंजाब के बठिंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में बीजेपी के अंदर खलबली मच गई. इसकी सूचना जैसे ही पार्टी आला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मिली, सभी दिल्ली की ओर प्रधानमंत्री का कुशलक्षेम पूछने पहुंचने लगे. इसी क्रम में जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को इसकी सूचना मिली तो वह भी दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.

केंद्रीय मंत्री ने पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट का किया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री ने पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट का किया उद्घाटन

हालांकि इसके पूर्व कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज के अंदर ही आउटसोर्सिंग पर सेवा देने वाले सफाई कर्मचारियों और नर्सों ने स्मृति ईरानी को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने स्मृति ईरानी से वेतन कम होने और इसे बढ़ाने की मांग की.

यह भी पढ़ें : 'योगी सरकार में कानून व्यवस्था तो ठीक पर रोजगार उपलब्ध कराने को लानी होंगी नई परियोजनाएं'

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में 'डॉक्टर्स फॉर यू' कार्यक्रम में शिरकत करनी थी लेकिन केंद्रीय मंत्री इमरजेंसी में इसमें शामिल हुए बिना ही दिल्ली लौट गईं.

जब मेडिकल काॅलेज की प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री को किसी इमरजेंसी की वजह से वापस लौटना पड़ा. आउटसोर्सिंग पर रखे गए मेडिकल कर्मचारियों के बारे में उन्होंने कहा कि इनकी समस्याओं का निस्तारण मंगलवार को ही कर दिया गया था.

गौरतलब है कि मेरठ जिले में अभी तक कोविड पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) नहीं था. माना जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्चों पर कोरोना का असर ज़्यादा होगा. ऐसे में यह सेंटर काफी मददगार साबित होगा.

मेरठ : एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनज़र पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) का महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को उद्घाटन किया.

कोविड संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए 100 बेड की पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) बनाई गई इस तरह की कोई यूनिट अब से पहले मेरठ में नहीं थी. मेरठ पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) का उद्घाटन करने के बाद इमरजेंसी में वापस दिल्ली लौट गईं.

पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट का उद्धाटन कर इमरजेंसी में दिल्ली रवाना हुईं केंद्रीय मंत्री, जानें वजह

गौरतलब है कि पंजाब के बठिंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में बीजेपी के अंदर खलबली मच गई. इसकी सूचना जैसे ही पार्टी आला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मिली, सभी दिल्ली की ओर प्रधानमंत्री का कुशलक्षेम पूछने पहुंचने लगे. इसी क्रम में जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को इसकी सूचना मिली तो वह भी दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.

केंद्रीय मंत्री ने पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट का किया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री ने पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट का किया उद्घाटन

हालांकि इसके पूर्व कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज के अंदर ही आउटसोर्सिंग पर सेवा देने वाले सफाई कर्मचारियों और नर्सों ने स्मृति ईरानी को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने स्मृति ईरानी से वेतन कम होने और इसे बढ़ाने की मांग की.

यह भी पढ़ें : 'योगी सरकार में कानून व्यवस्था तो ठीक पर रोजगार उपलब्ध कराने को लानी होंगी नई परियोजनाएं'

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में 'डॉक्टर्स फॉर यू' कार्यक्रम में शिरकत करनी थी लेकिन केंद्रीय मंत्री इमरजेंसी में इसमें शामिल हुए बिना ही दिल्ली लौट गईं.

जब मेडिकल काॅलेज की प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री को किसी इमरजेंसी की वजह से वापस लौटना पड़ा. आउटसोर्सिंग पर रखे गए मेडिकल कर्मचारियों के बारे में उन्होंने कहा कि इनकी समस्याओं का निस्तारण मंगलवार को ही कर दिया गया था.

गौरतलब है कि मेरठ जिले में अभी तक कोविड पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) नहीं था. माना जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्चों पर कोरोना का असर ज़्यादा होगा. ऐसे में यह सेंटर काफी मददगार साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.