मेरठ: जिले में नमाज पढ़ने के दौरान सड़कों पर जाम लग जाता था. इस समस्या से निपटने के लिये पुलिस ने सड़कों पर नमाज न पढ़ने का फरमान सुनाया था. मुस्लिम लोगों ने पुलिस के इस फरमान को सहर्ष स्वीकार कर लिया है.
- सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने से जाम लग जाता था.
- जाम के समस्या के निवारण के लिए पुलिस ने सड़कों पर नवाज न पढ़ने का फरमान सुनाया था.
- पुलिस के इस फरमान को मुस्लिम लोगों ने स्वीकार कर लिया है.
- मस्जिदों में सड़क पर नमाज न पढ़ने का एलान कर दिया गया है.
- साथ ही मुतव्वलियों ने मस्जिदों के बाहर सड़क पर नवाज न पढ़ने के पोस्टर तक लगवा दिए हैं.
- पोस्टर पर लिका है कि कोई भी नमाजी मस्जिद के बाहर नमाज न पढ़ें.
- यह पोस्टर मेरठ की दरबार वाली मस्जिद के बाहर लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- सड़कों पर नमाज अदा करने पर रोक, छतों पर हुई जुमे की नमाज
मस्जिद के इमाम परवेश की मानें तो हजारों की संख्या में लोग पढ़ने पहुंचते हैं और जुमे की नमाज अदा करते है. अब नमाज सड़क पर नहीं होगी, बल्कि मस्जिद की छतों पर अदा होगी.