ETV Bharat / state

Murder In Meerut : बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मेडिकल स्टोर संचालक की ली जान - मेरठ मेडिकल स्टोर संचालक मौत मामला

मेरठ में शुक्रवार रात मेडिकल स्टोर संचालक को बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया. इससे क्षेत्र में सनसनी फैस गई. एसपी सिटी ने कहा कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.

मेरठ
मेरठ
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 6:37 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 7:22 AM IST

मेरठ में मेडिकल स्टोर मालिक की हत्या

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात नकाबपोश दो हमलावरों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि पुलिस पड़ताल में जुटी है. उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

दरअसल, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के घंटे बाली गली में साजिद सैफी (22) नामक युवक मेडिकल स्टोर चलाता था. शुक्रवार देर रात दो युवक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और उसे स्टोर से बाहर बुलाकर एक के बाद एक कई गोलियां दाग दीं. इअचानक गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लेकिन, तब तक हत्यारे वहां से फरार हो चुके थे.

जानकारी के मुताबिक, मृतक साजिद पुत्र शाहिद ने करीब दो माह पूर्व ही मेडिकल स्टोर खोला था. उसने दुकान किराए पर ली थी. वह आरएस मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहा था. मृतक साजिद लिसाड़ी गेट थाना के ही शकूर नगर का रहने वाला था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, हत्यारे चेहरे पर नकाब बांधकर आए थे और साजिद के ऊपर फायरिंग करते हुए कई राउंड गोलियां चलाई थीं. घटना को अंजाम देकर हत्यारे पैदल ही मौके से फरार हो गए. जबकि, गोली लगने से मौके पर साजिद की मौत हो गई. कुछ ही देर में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और तत्काल साजिद को पास ही के केएमसी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल, जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली आनन-फानन में एसपी सिटी पीयूष सिंह, सीओ नगर समेत कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि पूरे मामले में पुलिस गंभीरता से पड़ताल कर रही है. युवक की हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. परिजनों द्वारा जो भी तहरीर इस मामले में दी जाएगी, उसकके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगालकर हमलावरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. घटना से मृतक के परिवार के लोगों का बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि अभी साजिद सैफी की शादी भी नहीं हुई थी. फिलहाल, पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि साजिद के परिवार की किसी से दुश्मनी तो नहीं थी.

यह भी पढ़ें: Murder In Mirzapur : बहू से थे पिता के अवैध संबध, बेटे ने कर दी हत्या



मेरठ में मेडिकल स्टोर मालिक की हत्या

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात नकाबपोश दो हमलावरों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि पुलिस पड़ताल में जुटी है. उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

दरअसल, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के घंटे बाली गली में साजिद सैफी (22) नामक युवक मेडिकल स्टोर चलाता था. शुक्रवार देर रात दो युवक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और उसे स्टोर से बाहर बुलाकर एक के बाद एक कई गोलियां दाग दीं. इअचानक गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लेकिन, तब तक हत्यारे वहां से फरार हो चुके थे.

जानकारी के मुताबिक, मृतक साजिद पुत्र शाहिद ने करीब दो माह पूर्व ही मेडिकल स्टोर खोला था. उसने दुकान किराए पर ली थी. वह आरएस मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहा था. मृतक साजिद लिसाड़ी गेट थाना के ही शकूर नगर का रहने वाला था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, हत्यारे चेहरे पर नकाब बांधकर आए थे और साजिद के ऊपर फायरिंग करते हुए कई राउंड गोलियां चलाई थीं. घटना को अंजाम देकर हत्यारे पैदल ही मौके से फरार हो गए. जबकि, गोली लगने से मौके पर साजिद की मौत हो गई. कुछ ही देर में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और तत्काल साजिद को पास ही के केएमसी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल, जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली आनन-फानन में एसपी सिटी पीयूष सिंह, सीओ नगर समेत कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि पूरे मामले में पुलिस गंभीरता से पड़ताल कर रही है. युवक की हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. परिजनों द्वारा जो भी तहरीर इस मामले में दी जाएगी, उसकके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगालकर हमलावरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. घटना से मृतक के परिवार के लोगों का बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि अभी साजिद सैफी की शादी भी नहीं हुई थी. फिलहाल, पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि साजिद के परिवार की किसी से दुश्मनी तो नहीं थी.

यह भी पढ़ें: Murder In Mirzapur : बहू से थे पिता के अवैध संबध, बेटे ने कर दी हत्या



Last Updated : Feb 11, 2023, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.