मेरठ: त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगेराम त्यागी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी ने मेरठ में 90 वार्ड में से एक पर भी त्यागी समाज के किसी शख्स को टिकट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अब त्यागी समाज बीजेपी के विरोध में वोट करेगा. भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा त्यागी समाज को बंधुआ मजदूर समझती है.
मेरठ में कुल 90 वार्ड हैं. लेकिन, भाजपा ने त्यागी समाज के किसी भी व्यक्ति को कहीं भी प्रत्याशी नहीं बनाया. इसको लेकर सोमवार को त्यागी समाज का गुस्सा फूट गया. त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगेराम त्यागी ने कहा कि किसी भी वार्ड पर त्यागी समाज को टिकट न मिलने से समाज बुरी तरह नाराज है. उन्होंने कहा कि भाजपा को खतौली वाला टाइम याद दिलाने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जिस तरह खतौली विधानसभा सीट पर भाजपा की करारी हार हुई थी, अब फिर एक बार वही मेरठ में भी होगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जैसा खतौली में हुआ, वैसा ही इस बार निकाय चुनाव में करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि पूरा त्यागी समाज एकजुट होगा और त्यागी समाज की ताकत का एहसास बीजेपी को कराया जाएगा. सोमवार को त्यागी समाज की बैठक में मांगेराम त्यागी ने कहा कि भाजपा ने त्यागी समाज के साथ धोखा और चालाकी की है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में मेरठ, गाजियाबाद में भाजपा के विरोध में त्यागी समाज मतदान करेगा. मांगेराम त्यागी ने कहा कि मेरठ हो या गाजियाबाद रात 9 बजे तक कैंडिडेट की लिस्ट घोषित की गई. ऐसा इसलिए हुआ, ताकि कोई भी निर्दलीय चुनाव लड़ने लायक न बचे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने त्यागी समाज को अपना बंधुआ मजदूर समझ लिया है. उन्होंने कहा कि मेरठ में सवा लाख वोटों से राजेंद्र अग्रवाल को सांसद बनाया था. उसके बावजूद भी एक त्यागी को टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे ही बिजनौर, गाजियाबाद, बागपत समेत वेस्ट यूपी में त्यागी समाज हमेशा भाजपा के साथ खड़ा रहा. लेकिन, त्यागी समाज को बीजेपी ने अपना बंधुआ मजदूर मान लिया.
उन्होंने कहा कि कसम खा ली है कि त्यागी समाज भाजपा को वोट नहीं करेगा. मांगेराम त्यागी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले त्यागी समाज का अपना एक प्लेटफार्म होगा. अपने सांसद बनाएंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य में भाजपा को साथ नहीं देंगे. भाजपा धर्म और हिंदू-मुस्लिम की बात करती है. त्यागी समाज के लोगों ने कहा कि एकजुट होकर भाजपा को हराने के लिए जो भी उम्मीदवार वह चाहें उसका समर्थन करेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाज अपनी पार्टी भी बना सकता है.
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव को लेकर मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर बोले-यूपी में जनता बनाएगी ट्रिपल इंजन की सरकार