मेरठः जिले में शुक्रवार सुबह बदमाशों ने बड़ा कांड करने की कोशिश की. एक गुड़ व्यापारी पर सरेआम गोली चला दी. घायल व्यापारी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी में मिली फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.
दुकान जा रहे थे व्यापारी नवीन
मेरठ जिले के खजूरी दरवाजा निवासी सुनील गुप्ता गुड़ के थोक व्यापारी हैं. शुक्रवार सुबह सुनील कस्बे में नवीन गुड़ मंडी स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे. सुनील को कुछ कोल्हू मालिकों का पेमेंट करना था. इसके चलते वह बैग में सात लाख रुपये ले जा रहे थे. बताया जाता है कि घर से कुछ दूर पहुंचते ही परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने सड़क से पैदल गुजर रहे सुनील के हाथ से रुपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. उधर, गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़ लिए. खुद को घिरते देख लुटेरे बैग छोड़कर मौके से फरार हो गए.
कराया भर्ती
सुनील को घायल देख क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया. परिजनों और क्षेत्रवासियों ने पुलिस को जानकारी दी और सुनील को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचे तमाम आला अधिकारियों ने पीड़ित और उनके परिजनों से पूछताछ की. अधिकारियों ने घटना के जल्द खुलासे का दावा किया है.
बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज
क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गोली मारने वाले बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज है. वहीं, सीओ सदर देहात बृजेश सिंह ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं.