मेरठ: जिले में दबंगों ने जबरन मकान पर कब्जा करने के लिए एक परिवार के साथ मारपीट की. मारपीट में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दबंगों ने की मारपीट
मामला मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रिहान गार्डन का बताया जा रहा है. नूर मोहम्मद ने अपने घर को बेचने से इनकार कर दिया तो दबंगों ने जबरदस्ती मकान पर कब्जा करने के लिए नूर मोहम्मद व परिवार के साथ मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मारपीट में कुछ लोग घायल
जानकारी होने के बाद पुलिस घटनास्थल पर गई, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे. हालांकि मौके से पुलिस ने शकील को गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट में कुछ लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.