मेरठ : पुलिस ने मंगलवार को व्यापारी से हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूटपाट करने वाले 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दी है.
दरअसल, मामला मेरठ जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र का है. मेडिकल थाना क्षेत्र में बीते 13 जनवरी को 2 नकाबपोश बदमाशों ने मटेरियल सप्लायर के ऑफिस से हथियारों के बल पर 1 लाख 33 हजार रुपये की लूटे थे.
इसे पढ़ें- यूपी की खुशहाली के लिए करेंगे काम, देंगे 300 यूनिट बिजली फ्री : अखिलेश यादव
लूट की इस घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस इन लुटेरों को गिरफ्तार करने की फिराक में थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने लूटपाट करने वाले आरोपियों को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि लूटपाट करने वाले 4 आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसाः गृह राज्य मंत्री के बेटे की जमानत पर फैसला सुरक्षित