मेरठः कंकरखेडा थाना क्षेत्र के डाबका गांव के पास घने कोहरे की वजह से राज्यमंत्री संजीव गोयल सिक्का के भांजे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ऋषभ बीटेक का छात्र था. इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के मुताबिक जिले के माधवपुरम निवासी संजय जैन बैंक मैनेजर हैं. उनका बेटा ऋषभ बीटेक स्टूडेंट है. ऋषभ बुधवार को हुंडई आई20 कार में अपने दो दोस्तों चिराग पुत्र विकास सिंघल, निशांत गोयल पुत्र अमर चंद्र गोयल निवासी सेक्टर 1 माधवपुरम के साथ कहीं से घर लौट रहा था. कार के आगे भी एक कार थी, जो कोहरे में दिखाई नहीं दे रही थी, लेकिन जैसे ही वह नजदीक पहुंचे तो ऋषभ ने अपनी कार के हैंड ब्रेक लगाकर कार को कंट्रोल करने की कोशिश की. तेज रफ्तार की वजह से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार ने इस बीच कई कलाबाजी खाई और पलट गई. कार पलटने के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने किसी तरह तीनों को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक ऋषभ की मौत हो चुकी थी. उसके दोनों दोस्तों को गंभीर चोटें आई हैं.
पढ़ेंः पूर्वांचल में घने कोहरे से कई गाड़ियां आपस में टकराई, 9 लोग हुए घायल