ETV Bharat / state

राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर: ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में जल्द ही दिखेंगे बेहतर परिवर्तन

मेरठ में खास बातचीत के दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में जल्द ही परिवर्तन देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में निश्चित तौर पर अभी भी काफी कुछ करने की गुंजाइश है .

etv bharat
राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 7:10 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 7:53 PM IST

मेरठः ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने ETV BHARAT से खास बातचीत में बताया कि प्रदेश में 2017 के बाद ऊर्जा विभाग और वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में बदलाव किया गया है. इसी का नतीजा है कि इस क्षेत्र में तीव्र गति से सुधार भी हुए हैं. ये सुधार और भी तेजी के साथ आगे बढ़ें इसके लिए योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सौ दिन की कार्य योजना बनाने के लिए जो निर्देश दिए हैं, उस पर कार्य चल रहा है. जल्द ही उनके विभाग में भी बेहतर परिणाम दिखाई देंगे. पूर्व मंत्री हाजी याकूब की फैक्ट्री में अवैध रूप से मीट पैकेजिंग के मामले में उन्होंने कहा कि जो भी इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का कहना है कि ऊर्जा निगम या कहीं भी भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों और कर्मचारियों की अब खैर नहीं होगी. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप नंबर पर लोग ऐसे लोगों की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे आभारी हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के कि उन्हें यह जिम्मेदारी दी है. 100 दिन का एजेंडा हम तैयार कर रहे हैं. ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में निश्चित ही अभी भी काफी कुछ करने की गुंजाइश है.

राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर

पढ़ेंः मेरठ जोन के IG ने किया ग़ाज़ियाबाद का दौरा, DIG एलआर कुमार जल्द संभालेंगे कमान

9 अप्रैल को होने वाले MLC चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी ने मेरठ-गाजियाबाद से बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत तय है. स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए इस सीट को अहम माना है. वहीं, राष्ट्रीय लोकदल ने भी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रहे सुनील रोहटा पर दांव खेला है. रालोद की तरफ से भी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को खूब जोर आजमाईश जारी है.

दरअसल, मंत्री सोमेंद्र तोमर दूसरी बार मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे, उन्हें योगी मंत्रिमण्डल में स्थान दिया गया है. सोमेंद्र तोमर का कहना है कि अवैध रूप से जो मीट फैक्ट्री संचालित थीं. उसमें जो भी अनियमितता सामने आएंगी, नियमानुसार उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने ETV BHARAT से खास बातचीत में बताया कि प्रदेश में 2017 के बाद ऊर्जा विभाग और वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में बदलाव किया गया है. इसी का नतीजा है कि इस क्षेत्र में तीव्र गति से सुधार भी हुए हैं. ये सुधार और भी तेजी के साथ आगे बढ़ें इसके लिए योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सौ दिन की कार्य योजना बनाने के लिए जो निर्देश दिए हैं, उस पर कार्य चल रहा है. जल्द ही उनके विभाग में भी बेहतर परिणाम दिखाई देंगे. पूर्व मंत्री हाजी याकूब की फैक्ट्री में अवैध रूप से मीट पैकेजिंग के मामले में उन्होंने कहा कि जो भी इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का कहना है कि ऊर्जा निगम या कहीं भी भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों और कर्मचारियों की अब खैर नहीं होगी. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप नंबर पर लोग ऐसे लोगों की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे आभारी हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के कि उन्हें यह जिम्मेदारी दी है. 100 दिन का एजेंडा हम तैयार कर रहे हैं. ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में निश्चित ही अभी भी काफी कुछ करने की गुंजाइश है.

राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर

पढ़ेंः मेरठ जोन के IG ने किया ग़ाज़ियाबाद का दौरा, DIG एलआर कुमार जल्द संभालेंगे कमान

9 अप्रैल को होने वाले MLC चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी ने मेरठ-गाजियाबाद से बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत तय है. स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए इस सीट को अहम माना है. वहीं, राष्ट्रीय लोकदल ने भी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रहे सुनील रोहटा पर दांव खेला है. रालोद की तरफ से भी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को खूब जोर आजमाईश जारी है.

दरअसल, मंत्री सोमेंद्र तोमर दूसरी बार मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे, उन्हें योगी मंत्रिमण्डल में स्थान दिया गया है. सोमेंद्र तोमर का कहना है कि अवैध रूप से जो मीट फैक्ट्री संचालित थीं. उसमें जो भी अनियमितता सामने आएंगी, नियमानुसार उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 2, 2022, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.