मेरठ : अखिलेश यादव के बिजली कटौती के मुद्दे पर बोले जाने पर ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने पलटवार किया है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'शायद अखिलेश यादव को अपना समय याद आ रहा है. उनके शासनकाल में कुल चार जिले वीआईपी श्रेणी में आते थे. उन जिलों के अलावा उन्हें प्रदेश नहीं दिखता था, लेकिन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है और हमारे लिए पूरा प्रदेश बराबर है.' मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर मेरठ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि 'देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है. आज जी20 की अध्यक्षता इस बात का प्रमाण है कि विश्व मानने को तैयार है कि पीएम मोदी विश्वभर में सर्वप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं. आज पीएम मोदी के हाथ में देश का नेतृत्व होने से ये विश्वास पैदा हुआ है कि हम फिर से विश्वगुरु बनने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 24 घंटे की बिजली सप्लाई देने के निर्देश मुख्यमंत्री के हैं. इतनी प्रचंड गर्मी होने के बाद भी विभाग की पूरी तैयारी है, कहीं भी पूरे प्रदेश में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हम सोलर, बायो और विंड एनर्जी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. सोलर के क्षेत्र में हम नई पॉलिसी लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि जितनी भी बड़ी संस्थाएं हैं हम उन्हें सोलर से आच्छादित कर रहे हैं.'
ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि 'हमारी सरकार जो कहती है वो करती है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ऐसे बयान देते रहे हैं. वह कहते हैं कि अब से पहले भी आपने देखा होगा कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भी वे जिस तरह से बोलते थे जनता ने उन्हें देखा है. वह कहते हैं कि प्रदेश की जनता जान चुकी है कि यूपी का विकास भारतीय जनता पार्टी के साथ है. बिहार में होने जा रही विपक्ष की पार्टियों की रैली को लेकर सोमेंद्र तोमर ने कहा कि उन्हें लगता है कि विपक्षी अब से पहले भी एक हुए हैं, लेकिन जवाब जनता देती है. जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की देश और प्रदेश सरकार जिस सोच के साथ काम कर रही है, उससे भारतीय जनता पार्टी के साथ जनता का विश्वास और भी गहरा हो रहा है.'
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया था बयान : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिजली व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि 'भाजपा सरकार ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बिजली की उपलब्धता सिर्फ कागजों पर है.'