मेरठ: लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंकों तक जाने की समस्या थी. इसको देखते हुए माइक्रो एटीएम योजना शुरू की गई. मेरठ मंडल में 1 अरब 88 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया गया. यह भुगतान मंडल में माइक्रो एटीएम से 8 लाख 58 हजार 268 लाभार्थियों को किया गया.
![लोगों को माइक्रो एटीएम से किया भुगतान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mee-04-one-billion-88-crore-payment-from-micro-atm-in-lockdown-in-meerut-division-photo-7206055_24042020211456_2404f_1587743096_524.jpg)
![लोगों को माइक्रो एटीएम से किया भुगतान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mee-04-one-billion-88-crore-payment-from-micro-atm-in-lockdown-in-meerut-division-photo-7206055_24042020211456_2404f_1587743096_145.jpg)
- मेरठ मंडल में माइक्रो एटीएम योजना के तहत 2 अप्रैल से 24 अप्रैल तक डाक विभाग ने 18,353 लाभार्थियों को 2 करोड़ 47 लाख 87 हजार 245 रुपए की धनराशि का भुगतान किया गया.
- बैंक मित्रों ने 8,39,915 लाभार्थियों को 1 अरब 86 करोड़ 49 लाख 71 हजार 375 रुपए की धनराशि का घर-घर जाकर भुगतान किया.
- इस प्रकार मेरठ मंडल में 24 अप्रैल 8 लाख 58 हजार 268 लाभार्थियों को एक अरब 88 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि का भुगतान माइक्रो एटीएम की मदद से किया जा चुका है.