मेरठ : शादी समारोह से लौट रहे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप परिजनों ने ग्राम प्रधान और उसके साथियों पर लगाया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक ने ग्राम प्रधान को वोट नहीं दिया जिसके चलते आरोपी ने बुधवार देर रात दो बजे युवक की हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान शिवकुमार ने अपने गांव जेवरी के किसान वीरेंद्र के सिर पर डंडों से कई प्रहार किए. निर्दयी प्रधान तब तक प्रहार करता रहा जब तक कि युवक के प्राण नहीं निकल गए. सिर पर डंडे के अलावा तमंचे की बट भी मारी गई. इससे किसान की मौत हो गई. मृतक किसान के भाई ने ग्राम प्रधान सहित चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़े-चाकू घोंपकर कर पति ने की पत्नी की हत्या
थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के जेवरी गांव निवासी वीरेंद्र अपने दोस्त भूषण और सुबोध के साथ रात शादी समारोह में शामिल होने कंकरखेड बाईपास स्थित एक फार्म हाउस में गया था. रात में जब वह शादी से लौट रहा था तो ऑल्टो कार में सवार चार लोगों ने वीरेंद्र और भूषण पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने सुबोध और भूषण पर फायरिंग भी की. सुबोध और भूषण ने भागने की कोशिश की. हमलावरों ने वीरेंद्र को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और पीटना शुरू कर दिया. डंडों और तमंचे की बट से पीट-पीटकर वीरेंद्र का सिर कुचल दिया. करीब 15 मिनट तक हमलावर बेरहमी से वीरेंद्र को पीटते रहे.
वीरेंद्र गांव में अपने भाई ज्ञानेंद्र के साथ खेती करता था. भूषण ने इस घटना की जानकारी वीरेंद्र के छोटे भाई ज्ञानेंद्र को फोन पर दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. हमलावर किसान वीरेंद्र को खून से लथपथ हालत में छोड़कर भाग गए. ग्रामिणों के साथ भूषण गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंचा और वीरेंद्र को कंकरखेड़ा के कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस फरार आरोपी ग्राम प्रधान की तलाश में दबिश दे रही है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप