ETV Bharat / state

एथलेटिक्स वार्षिक चैंपियन प्रतियोगिता, मेरठ के खिलाड़ियों ने मारी बाजी - कौशाम्बी मेरठ के खिलाड़ी जीते

58वीं यूपी एथलेटिक्स वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता के थ्रो इवेंट में मेरठ और अमरोहा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा.

मेरठ के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
मेरठ के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:11 PM IST

कौशाम्बी: जिला स्टेडियम में 58वीं यूपी एथलेटिक्स वार्षिक चैंपियन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ने फीता काट कर किया. इस प्रदेश स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता के थ्रो इवेंट में मेरठ और अमरोहा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. वहीं तीसरे नंबर पर प्रयागराज जनपद रहा. इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे कौशाम्बी जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशापूर्ण रहा. कौशाम्बी जिले में केवल एक ही खिलाड़ी ने पदक हासिल किया.


कोविड नियमों के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिता

कौशांबी जिले के जिला स्टेडियम में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता की शुरुआत कौशांबी जिले के डीएम अमित कुमार सिंह ने फीता काटकर की. प्रतियोगिता में थ्रो इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें मेरठ के खिलाड़ियों को खासा दबदबा देखने को मिला. थ्रो इवेंट में मेरठ के 6, अमरोहा के 4, प्रयागराज के 2 और कौशांबी, वाराणसी, सहारनपुर लखनऊ, हापुड़ के एक-एक खिलाड़ियों ने पदक हासिल किया.

पुरुष थ्रो इवेन में इन्होंने मारी बाजी

  • 20 साल आयु 1.750 किलोग्राम में कौशाम्बी के सूरज सिंह प्रथम, मेरठ के सत्यम सिंह द्वितीय और अमरोहा के नितिन तृतीय स्थान हासिल किया.
  • 18 साल आयु 1.500 किलोग्राम में कौशाम्बी के अमरोहा के हरीश कुमार प्रथम, मेरठ के अनुराग पटेल द्वितीय और सहारनपुर के अंकुश तृतीय स्थान हासिल किया.
  • 16 साल आयु 1 किलोग्राम थ्रो इवेंट में प्रयागराज के अब्दुल रहमान ने प्रथम, मेरठ के अजीब रिज़वी ने द्वितीय और मेरठ के ही दीपांसु ने तृतीय स्थान हासिल किया है.

महिलाओं में इन्होंने मारी बाजी

  • 20 साल आयु एक किलोग्राम में प्रयागराज की निकिता वर्मा प्रथम, वाराणसी की आशिका यादव द्वितीय और अमरोहा की शानू तृतीय स्थान हासिल किया.
  • 18 साल आयु एक किलोग्राम में मेरठ की विधि चौधरी ने प्रथम, लखनऊ की हर्षिता द्वितीय और हापुड की शुई ने तृतीय स्थान हासिल किया.
  • 16 साल आयु 1 किलोग्राम थ्रो इवेंट में मेरठ की उज्ज्वला ने प्रथम, अमरोहा की नैंसी ने द्वितीय और अमरोहा की ही शगुन ने तृतीय स्थान हासिल किया है.


कौशाम्बी: जिला स्टेडियम में 58वीं यूपी एथलेटिक्स वार्षिक चैंपियन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ने फीता काट कर किया. इस प्रदेश स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता के थ्रो इवेंट में मेरठ और अमरोहा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. वहीं तीसरे नंबर पर प्रयागराज जनपद रहा. इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे कौशाम्बी जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशापूर्ण रहा. कौशाम्बी जिले में केवल एक ही खिलाड़ी ने पदक हासिल किया.


कोविड नियमों के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिता

कौशांबी जिले के जिला स्टेडियम में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता की शुरुआत कौशांबी जिले के डीएम अमित कुमार सिंह ने फीता काटकर की. प्रतियोगिता में थ्रो इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें मेरठ के खिलाड़ियों को खासा दबदबा देखने को मिला. थ्रो इवेंट में मेरठ के 6, अमरोहा के 4, प्रयागराज के 2 और कौशांबी, वाराणसी, सहारनपुर लखनऊ, हापुड़ के एक-एक खिलाड़ियों ने पदक हासिल किया.

पुरुष थ्रो इवेन में इन्होंने मारी बाजी

  • 20 साल आयु 1.750 किलोग्राम में कौशाम्बी के सूरज सिंह प्रथम, मेरठ के सत्यम सिंह द्वितीय और अमरोहा के नितिन तृतीय स्थान हासिल किया.
  • 18 साल आयु 1.500 किलोग्राम में कौशाम्बी के अमरोहा के हरीश कुमार प्रथम, मेरठ के अनुराग पटेल द्वितीय और सहारनपुर के अंकुश तृतीय स्थान हासिल किया.
  • 16 साल आयु 1 किलोग्राम थ्रो इवेंट में प्रयागराज के अब्दुल रहमान ने प्रथम, मेरठ के अजीब रिज़वी ने द्वितीय और मेरठ के ही दीपांसु ने तृतीय स्थान हासिल किया है.

महिलाओं में इन्होंने मारी बाजी

  • 20 साल आयु एक किलोग्राम में प्रयागराज की निकिता वर्मा प्रथम, वाराणसी की आशिका यादव द्वितीय और अमरोहा की शानू तृतीय स्थान हासिल किया.
  • 18 साल आयु एक किलोग्राम में मेरठ की विधि चौधरी ने प्रथम, लखनऊ की हर्षिता द्वितीय और हापुड की शुई ने तृतीय स्थान हासिल किया.
  • 16 साल आयु 1 किलोग्राम थ्रो इवेंट में मेरठ की उज्ज्वला ने प्रथम, अमरोहा की नैंसी ने द्वितीय और अमरोहा की ही शगुन ने तृतीय स्थान हासिल किया है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.